25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस का स्वर्णिम रहा है इतिहास

पार्टी ने मनाया 131वां स्थापना दिवस समारोह मधुबनी : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 131वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय ललित भवन सभागार में पार्टी अध्यक्ष शीतलांबर झा की अध्यक्षता में मनाया गया. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष द्वारा कार्यालय परिसर में पार्टी का झंडा फहराया गया. सेवा देल के द्वारा झंडा […]

पार्टी ने मनाया 131वां स्थापना दिवस समारोह

मधुबनी : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 131वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय ललित भवन सभागार में पार्टी अध्यक्ष शीतलांबर झा की अध्यक्षता में मनाया गया. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष द्वारा कार्यालय परिसर में पार्टी का झंडा फहराया गया. सेवा देल के द्वारा झंडा की सलामी दी गई. समारोह को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि कांग्रेस का अपना स्वर्णिम इतिहास रहा है.
चाहे वह देश की आजादी की लड़ाई हो चाहे आजादी के बाद देश की विकास की बात हो कांग्रेस पार्टी ने अग्रणी कार्य किया है. पार्टी ने सभी धर्मों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सतीश चंद्र झा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी जाति की राजनीति नहीं करती बल्कि हमेशा जमात की बात करती है. आज विश्व आतंकवाद से जूझ रहा है पर कांग्रेस ने कभी आतंकवाद से समझौता
नहीं किया.
प्रदेश सचिव मीणा देवी कुशवाहा ने कहा कि भेदभाव से ऊपर उठकर कांग्रेस को मजबूत बनाने की आवश्यकता है. अहमर हसन दुलारे ने कहा कि कांग्रेस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि रही है. इसको लेकर युवाओं को आगे आना होगा. सभा को संबोधित करते प्रदेश सचिव अमानुल्लाह खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाएं लागू किया. सभा को ज्योति रमण झा बाबा, प्रो इश्तिपाक अहमद, मुकेश कुमार झा पप्पू, प्रो अनिल नाथ झा, महेंद्र नारायण झा, मो. रेहान, चंद्र कांत झा, मिथिलेश कुमार, सत्य नारायण ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें