17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लदनियां में हुए ईंट भट्ठा मालिक हत्याकांड के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

समस्तीपुर से तीन शूटरों की गिरफ्तारी मधुबनी : लदनियां थानांतर्गत ग्राम धत्ताटोल के पास अपराधियों द्वारा की गई गोली बारी में ईंट भट्ठा मालिक नंद लाल यादव हत्याकांड के मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने रविवार को प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिसंबर […]

समस्तीपुर से तीन शूटरों की गिरफ्तारी

मधुबनी : लदनियां थानांतर्गत ग्राम धत्ताटोल के पास अपराधियों द्वारा की गई गोली बारी में ईंट भट्ठा मालिक नंद लाल यादव हत्याकांड के मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने रविवार को प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिसंबर की शाम में ईंट भट्ठा मालिक नंद कुमार यादव की गोली मार कर हुई हत्या दरअसल, जमीन विवाद से जुड़ा था. हत्या के बाद जयनगर के एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआइटी की टीम ने घटना में संलिप्त तीन शूटरों को समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर व दो जिंदा गोली भी बरामद किया गया है. एसपी ने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मृतक नंद कुमार यादव ग्राम औरही बाबूबरही थाना को जयनगर में 16 कट्ठा जमीन को लेकर शत्रुघ्न यादव एवं अजीत यादव का पूर्व से विवाद चल रहा था. इस संबंध में शत्रुघ्न यादव का भाई सुशील यादव ने जयनगर थाना में 85/15 में मारपीट का मामला मृतक नंद कुमार यादव के विरुद्ध दर्ज कराया था.
अनुसंधान में इस कांड में दिलीप यादव ग्राम छछनी थाना बिथान जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया था. दिलीप यादव के बयान पर सुकेश महतो एवं नवीन कुमार उर्फ राविन महतो साकिन बन्हैती थाना विभूति जिला समस्तीपुर से गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि अपराधियों द्वारा यह स्वीकार किया गया है कि घटना के पूर्व जिले के एक कुख्यात अपराधी इनके संपर्क में थे. उसी ने हत्या के बाद 50-50 हजार रुपये अपराधियों को देने की बात
कही थी.
तीनों अपराधी दाे दिसंबर को ही रांटी चौक पर आये एवं यहां पर एक अन्य कुख्यात अपराधी से इनकी मुलाकात हुई. तब यह पांचों अपराधी राजनगर थाना क्षेत्र के मलहगामा गांव में रूककर एक रात बितायी तथा अगले दिन तीन दिसंबर को सुबह इनमें से चार अपराधी जयनगर के गोबराही में गये जहां पर पल्सर एवं सीडी गाड़ी से दो व्यक्ति शत्रुघ्न यादव एवं अजीत यादव आये एवं हथियार व गोली इन अपराधियों को दिये.
एसपी ने बताया सारे अपराधी धत्ता टोल पहुंचकर नंद कुमार यादव का इंतजार करने लगे व उनके आते ही उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. एसपी ने बताया कि इस मामले में संलिप्त आठ अपराधियों की पहचान हो गयी है. शीघ्र ही शेष अपराधियों को भी गिरफ्तार करलिया जायेगा.
पुलिस टीम होगी पुरस्कृत
एसपी ने बताया कि हत्याकांड के मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. इस टीम में एसडीपीओ जयनगर चंदन पुरी, लदनियां थानाध्यक्ष पंकज आनंद, पंडौल थानाध्यक्ष रूपक रंजन, खुटौना थानाध्यक्ष रंजीत महतो, लौकहा थानाध्यक्ष संजय कुमार, मदन मोहन सिंह एवं तकनिकी पदाधिकारी मकसूदन प्रसाद शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें