28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायती राज मंत्री का हुआ अभिनंदन

अखिल भारतीय कैवर्त कल्याण समिति ने किया समारोह मधुबनी : अखिल भारतीय कैवर्त कल्याण समिति के जिला इकाई द्वारा रविवार को राजकीय मध्य विद्यालय चकदह में पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता श्रीनारायण भंडारी ने किया. उक्त समारोह में कैवर्त कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री […]

अखिल भारतीय कैवर्त कल्याण समिति ने किया समारोह

मधुबनी : अखिल भारतीय कैवर्त कल्याण समिति के जिला इकाई द्वारा रविवार को राजकीय मध्य विद्यालय चकदह में पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता श्रीनारायण भंडारी ने किया.
उक्त समारोह में कैवर्त कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री काशी नाथ भंडारी ने कैवर्त समाज की विभिन्न समस्याओं तथा कैवर्त समाज के आर्थिक शैक्षणिक राजनैतिक उत्थान के संबंध में विस्तार से चर्चा की. समारोह को संबोधित करते मंत्री कपिलदेव कामत ने कहा कि समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए सरकार कटिबद्ध हैं.
खासकर पिछड़े वर्ग के लिए सरकार नयी-नयी योजनाओं पर विचार कर रही है इन योजनाओं से पिछड़े वर्ग का उत्थान होगा. मंत्री श्री कामत का समिति द्वारा पाग व साल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष उमेद लाल कामत एवं सुधीर कुमार चौधरी ने भी मंत्री का स्वागत किया. विधान पार्षद उदय कांत चौधरी ने अपने संबोधन में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण
सुझाव दिये.
दिलकेश्वर राम, श्रीकांत मंडल, धीरेंद्र कुमार विश्वास, राम कृष्ण मंडल, महेन्द्र कामत, पंकज कुमार चौधरी आदि ने संबोधित किया. अभिनंदन समारोह में अब्दुल क्यूम, सत्यदेव प्रसाद कामत, प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, सुरेंद्र कुमार चौधरी, अशर्फी कामत, राम बहादुर चौधरी, रास बिहारी, भूवनेश्वर कामत, विश्वनाथ कामत, सोहन चौधरी, सत्यनारायण चौधरी, पीतांबर कामत, सहित सैकड़ो कैवर्त समाज के लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें