नप की राजनीति गरमायी: उप मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का आवेदन 30 में से 16 सदस्यों के हस्ताक्षर यक्त आवेदन डीएम एवं कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा फोटो: 24परिचय: अविश्वास प्रस्ताव संबंधी आवेदन सौपते वार्ड पार्षद मधुबनी: नगर परिषद की राजनीति एक बार फिर गरमा गयी है. एक बार फिर इसमें पार्षदों को मनाने क ा खेल शुरू हो गया है. दरअसल नगर परिषद के क्षुब्ध वार्ड पार्षदों ने शनिवार को उप मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाये जाने संबंधी आवेदन जिला पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी व मुख्य पार्षद को सौंप दिया है. जिसके बाद इसकी राजनीति में गरमाहट आ गयी है. 16 सदस्य नाराज उप मुख्य पार्षद के खिलाफ 16 सदस्यों ने नाराजगी जतायी है. नगर परिषद के 30 सदस्यों मेें से 16 सदस्यों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव संबंधी आवेदन पर हस्ताक्षर किया है. यदि यह खेमा अपने प्रस्ताव पर कायम रहा तो उप मुख्य पार्षद को अपनी कूर्सी बचाना मंहगा पड़ सकता है. नाराज सदस्यों में सुनीता देवी, रूबी सिंह, सुभाष चंद्र मिश्र, बबीता कुमारी, समीउर्रहमान, शहनाज खातुन, रईसा, रूमी देवी, अशोक कुमार महतो, जयशंकर साह, मखनी देवी, पूनम देवी, मो. शाहजहां, समितुल्लाह खान, महेश महतो एवं सुमित्रा देवी शामिल है. शहर में विकास मेें कोई योगदान नहीं नाराज सदस्यों ने उप मुख्य पार्षद पर यह आरोप लगाया है कि उप मुख्य पार्षद रहते हुए भी इनका शहर के विकास में कोई योगदान नहीं है. वर्ष 2012 के जून माह से अब तक इनके द्वारा ऐसी कोई काम नहीं किया गया हेै जिसे नगर के विकास के दिशा में सार्थक माना जाय. क्या कहते हैं उप मुख्य पार्षदइधर उप मुख्य पार्षद परशुराम प्रसाद ने कहा है कि उनके उपर लगाया गया आरोप निराधार है. उन्होनंे अपने कार्यकाल में हर सदस्यों के साथ मिल कर शहर के हर वार्ड में सरकार द्वारा संचालित योजनाआंे को धरातल पर उतारने के दिशा में पहल किया है. इस प्रकरण को लेकर वे सदस्य से बात करेंगे. सदस्यों का निर्णय उन्हें मान्य होगा. वे उनकी भावना का सम्मान करते हैं. क्या कहते हैं मुख्य पार्षदमुख्य पार्षद खालिद अनवर ने बताया है कि विधि सम्मत पहल होगी. पार्षदों के द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव संबंधी आवेदन को लेकर उचित निर्णय किया जायेगा. गरीबों के हक की भाकपा ने लड़ी है लड़ाई: सत्यनारायण भाकपा का 90 वां स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजितफोटो: 20,21परिचय: कार्यक्रम में उपस्थित नेता, उपस्थित कार्यकर्ता मधुबनी: भाकपा ने हमेशा ही देश के गरीब मजदूर व दबे कुचले के उत्थान को लेकर पहल व संघर्ष किया है. पार्टी अपने स्थापना काल से ही देश के सामंती व जातिवादी, जमिंदारी प्रथा के विरूद्ध आवाज उठाया है. अब यह हर गरीब की आवाज बन चुकी है. उक्त बातंे भाकपा के राज्य सचिव सह पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव ने कही. वे शनिवार को पार्टी के 90 वां वर्षगांठ समारोह के उद्घाटन के दौरान कही. वक्ताओं ने कहा कि 1925 में कानपूर में स्थापित यह पार्टी देश के आजादी में अपनी ऐतिहासिक योगदान दिया था. वहीं जिला सचिव मिथिलेश कुमार झा चुन्नू ने कहा कि इसके हजारों कार्यकर्ताओं ने देश के आजादी में बलिदान दिया था. अपनी खून देकर भी हमने देश को आजाद करने का काम किया है. पर एक बार फिर देश में कुछ लोग अपनी गलत मंशा के कारण मजदूरों का हक छीन रहे हैं. इनकी मंशा देश में अराजकता पैदा कर गरीबों का शोषण करना है. पर भाकपा ने कभी भी गरीबों के हकमारी को बरदाश्त नहीं किया है. हमेशा ही लाल झंडा के बैनर तले समर्पित कार्यकर्ताओ ंने अपनी जान की बाजी लगाकर भी गरीबो के हित की रक्षा की है. कहा कि आज जिले में कई प्रकार की समस्याएं हैं. जिसे दूर किये बिना इस क्षेत्र की कौन कहे पूरे मिथिलांचल का विकास संभव नहीं है. हम 90 साल के हो चुके हैं. हमारी जड़ें इतनी मजबूत है कि हमें कोई हिला भी नहीं सकता है. मिथिलांचल में बाढ, सुखाड़ व बिजली की समस्या के निदान के लिये पहल करने की जरूरत है. मौके पर राम नरेश पांडेय, सीताराम राम शोभित राय, कृपानंद झा आजाद , किरण देवी, ध्रुव नारायण कर्ण, मनोज मिश्र, म ोती शर्मा, राम नारायण यादव सहित अन्य भी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथिलेश कुमार झा ने किया.
नप की राजनीति गरमायी: उप मुख्य पार्षद के खिलाफ अवश्विास प्रस्ताव लाने का आवेदन
नप की राजनीति गरमायी: उप मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का आवेदन 30 में से 16 सदस्यों के हस्ताक्षर यक्त आवेदन डीएम एवं कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा फोटो: 24परिचय: अविश्वास प्रस्ताव संबंधी आवेदन सौपते वार्ड पार्षद मधुबनी: नगर परिषद की राजनीति एक बार फिर गरमा गयी है. एक बार फिर इसमें पार्षदों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement