मधुबनी : जिला सरपंच संघ द्वारा अपने पांचवें स्थापना दिवस स्थानीय माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायती राज पदाधिकारी मो तारिक इकबाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में उन्होेंने कहा कि सरपंचों को निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए.
इस अवसर पर दस प्रस्ताव पारित किया गया. जिलाध्यक्ष हरिमोहन यादव ने सांगठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किये. मौके पर सचिव वशिष्ठ कुमार झा,प्रवक्ता पुष्पेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष बिरजू लाल सहनी, संयोजक विरेंद्र प्रसाद यादव, विनोद कुंवर, कृष्ण देव पासवान, साधना देवी, बेली देवी, उदय कांंत झा, लाल देव पासवान, श्याम किशोर यादव, विंदेश्वर सिंह, सर्वजीत चौधरी, राम रतन पासवान व रामनारायण सिंह ने बारी-बारी से विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की.