23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप की ठोकर से महिला की मौत

राजनगर : थाना क्षेत्र के शिवीपट्टी गांव में मंगलवार की सुबह दुध से लदे पिकअप की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतिका की पहचान शिवीपट्टी निवासी रामखेलावन मल्लिक की मां शुभकला देवी के रूप में की गयी है. दुर्घटना के बाद पीकअप चालक व खलासी घटनास्थल से फरार होने में […]

राजनगर : थाना क्षेत्र के शिवीपट्टी गांव में मंगलवार की सुबह दुध से लदे पिकअप की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतिका की पहचान शिवीपट्टी निवासी रामखेलावन मल्लिक की मां शुभकला देवी के रूप में की गयी है. दुर्घटना के बाद पीकअप चालक व खलासी घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहा.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह मृतक महिला अपने घर से निकलकर सड़क के दूसरे किनारे पर स्थित चापाकल से पानी लेने जा रही थी. इसी दौरान मधुबनी की ओर से आ रही तेज रफ्तार की पिकअप ने ठोकर मार दी. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटनास्थल पर ग्रामीणों व परिजनों ने मिलकर मृतक की लाश को सड़क पर रखकर बांस बल्ले से घेर मुख्य मार्ग को घंटों जामकर दिया.
सूचना मिलते ही राजनगर के अंचलाधिकारी नंदन कुमार, थाना प्रभारी विक्रम कुमार झा, उमेश पासवान सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जाम कर रहे परिजनों व ग्रामीणों शांत करा कर यातायात को चालू कराया. अंचलाधिकारी ने मृतक के परिजन को तत्काल राहत के तौर पर पारिवारिक योजना के तहत 20 हजार व शिवीपट्टी के मुखिया प्रदीप कुमार झा ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार देने का आश्वासन दिया. वहीं, परिवार को अन्य योजना के तहत भी लाभ दिलाने का भरोसा दिया.
थाना प्रभारी विक्रम कुमार झा लाश को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल मधुबनी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पिकअप को कब्जे में लेकर वाहन चालक की तलाश में
जुट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें