मधेपुर : मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना के नहरी जगरनाथपुर में रविवार देर रात अलाव से लगी आग ने चार महादलित परिवारों का आशियाना जला डाला. आग की लपेटे हीरा सदाय के घर में जल रही अलाव से उठा. देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया. इसमें गुलाब देवी, विजय सदाय व किसन सदाय का सब कुछ जलकर खाक हो गया.
लोगों द्वारा हल्ला करने पर आस पास के ग्रामीणों ने जुटकर भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आगजनी में हीरा सदाय की पांच बकरी व गुलाब देवी का दो बकरी जलकर मर गयी. वहीं, हीरा सदाय का एक गाय बुरी तरह से झुलस गयी है. मवेशियों के बचाने के क्रम में हीरा सदाय की पत्नी सावित्री देवी आंशिक रूप से झुलस गयी.
इनका इलाज निजी क्लिनीक में किया गया. इस घटना में घरों में रखे अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, साइकिल सहित लाखों की परिसंपतियां जलकर खाक हो गयी. घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव, भेजा थानाध्यक्ष रंग बहादुर सिंह, अंचल निरीक्षक प्रमोद साहु, हल्का कर्मचारी ब्रजेंद्र सिंह, दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच क्षति का आकलन किया.
वहीं रहुआ संग्राम पंचायत के मुखिया पन्नालाल चैपाल, सोहन नारायण सिंह, जीबछ झा, हरेकृष्ण यादव सहित अन्य ने पीडि़त परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को तत्काल राहत के तौर पर 6800 रुपये नगद, एक क्वींटल अनाज एवं पॉलीथीन शीट उपलब्ध करा दिया गया है. अग्निपीड़ित परिवारों के विकट परिस्थिति को देखते हुए अंचलाधिकारी ने अपने निजी स्तर से प्रति परिवार एक धोती, एक साड़ी व चादर दिया.