28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण चिकित्सकों के बिना बेहतर स्वास्थ्य की परिकल्पना नहीं

खजौली : जनजीवक कल्याण संघम (आरएमपी) के ग्रामीण चिकित्सकों का जिला वार्षिकोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को स्थानीय किसान भवन के सभागार में डॉ रवींद्र ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. महोत्सव का उद्घाटन डॉ एपी सिंह (एमएस) ने दीप जलाकर किया. जबकि महोत्सव का संचालन संघ के जिलाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. […]

खजौली : जनजीवक कल्याण संघम (आरएमपी) के ग्रामीण चिकित्सकों का जिला वार्षिकोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को स्थानीय किसान भवन के सभागार में डॉ रवींद्र ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. महोत्सव का उद्घाटन डॉ एपी सिंह (एमएस) ने दीप जलाकर किया. जबकि महोत्सव का संचालन संघ के जिलाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की.

मुख्य अतिथि के रूप में आये स्थानीय विधायक सीताराम यादव, लौकही विधायक लक्ष्मेश्वर राय एंव हरलाखी के रामनरेश पांडेय ने ग्रामीण चिकित्सकों की प्रशंसा करते हुए ग्रामीण चिकित्सकों को समाज रक्षक बताय. कहा देश की रक्षा के लिए सीआरपी तैनात हैं तो ग्रामीण व गरीव लोगों की रक्षा के लिए ग्रामीण चिकित्सक (आरएमपी) तत्पर रहते हैं.
यदि समाज में कभी किसी की तबीयत बिगड़ती है तो यही ग्रामीण चिकित्सक उनका ईलाज कर जान बचाते हैं. प्रदेश से आये अतिथियों ने संघ की तीन सूत्री मांग को बुलंद करने पर जहां बल दिया. वहीं विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीण चिकित्सकों को प्राथमिक उपचार करने के साथ-साथ ईलाज करने की अन्य तकनीकि को विस्तार से समझाया.
कार्यक्रम को संबोधित करते संघ के प्रदेश संरक्षक डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य की जिम्मेदारी ग्रामीण चिकित्सकों के ऊपर ही है. ऐसे में इन चिकित्सकों की अहमियत काफी अधिक है. अब इनकी अहमियत को सरकार भी समझ रही है.
इनके बिना स्वास्थ्य महकमा अधूरा है. इनके अधिकार व हक के लिये सरकार को पहल करनी चाहिए. वहीं डाॅ श्री सिंह ने नेत्र से जुड़े रोग को लेकर कई सुझाव दिये. सामुदायिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ वर्षा सिंह, वरिष्ट चिकित्सक डॉ बीझा मृणाल, डीएमसीएच के प्रख्याता डॉ भरत कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष बीपी भारती, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार एवं प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ सुबोध कुमार सिंह ने संघ की तीन सूत्री मांग को सूबे की सरकार तक पहुंचाने
व उस पर अमल करवाने की जोरदार अपील की. तीन सूत्री मांगों में न्यायमित्र एवं शिक्षामित्र के तर्ज पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत चिकित्सा मित्र को बहाल करने, ग्रामीण चिकित्सक को प्रथम उपचार करने की दर्जा देने एवं भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा चलाये गये स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में ग्रामीण चिकित्सकों की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग शामिल है.
इस दौरान प्रखंड प्रमुख दीपक कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष बलराम यादव, जीप सदस्य बीरेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण ठाकुर, बिलट प्रसाद सिंह, सुरेन्द्र गोईत, डॉ. मुनिदेव सिंह, डॉ़ दिनेश कुमार महतो, डॉ अरसद कमाल, डॉ लाल प्रसाद, डॉ उदय चंद्र यादव, डॉ अतुल कुमार सिंह, सत्यनारायण मंडल सहित कई वरिष्ट चिकित्सकों ने संबोधित किया. मौके पर जिला के सभी ग्रामीण चिकित्सक प्रकोष्ट के पदाधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें