13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई के प्रति लोगों को िकया गया जागरूक

फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र के घोघरडीहा प्रखंड स्वराज विकास संघ , जगतपुर के तत्वावधान में शनिवार को जल स्वच्छता स्वास्थ्य कार्यशाला सह सरकारी योजनाओं पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी बीके सिंह , बीडीओ राजकुमार चौधरी, संस्थापक तपेश्वर सिंह ने संयुक्त रुप से किया. प्रशिक्षण सह कार्यशाला में प्रखंड क्षेत्र […]

फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र के घोघरडीहा प्रखंड स्वराज विकास संघ , जगतपुर के तत्वावधान में शनिवार को जल स्वच्छता स्वास्थ्य कार्यशाला सह सरकारी योजनाओं पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी बीके सिंह , बीडीओ राजकुमार चौधरी, संस्थापक तपेश्वर सिंह ने संयुक्त रुप से किया. प्रशिक्षण सह कार्यशाला में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और महिला समूहो ने भाग लिया .

कार्यशाला को संबोधित करते हुये दंडाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि जब तक गांव ,मोहल्ला , विद्यालय स्वच्छ नहीं रहेगा, तब तक संक्रमित बीमारियों से छुटकारा नहीं मिल सकता. इसके लिये संस्था के द्वारा जल जनित बीमारियों , स्वच्छता और खुले में शौच नहीं करने सहित अन्य योजनाओं पर लोगों को जागरूकता लाने का कार्यक्रम किया गया है

.संस्था के संस्थापक श्री सिंह ने कहा कि साफ -सफाई और स्वच्छता पर सभी समुदायों के बीच समेकित जल प्रबंधन ,महिलाओं को जागरूक करने के लिये महिला समूहों का निर्माण करना ,किसान समूह बनाना और सभी घरों में शौचालय निर्माण को लेकर कार्यक्रम संस्था के द्वारा किया जा रहा है.

समाज के सभी लोग जब तक स्वच्छता व सफाई के प्रति जागरूक नहीं होंगे तब तक गांव व समाज का विकास नहीं हो सकता. संस्था के अध्यक्ष रमेश सिंह ,मुखिया विभा सिह ,संतोष सिंह ,रामचरण यादव ,पीएचइडी के प्रखंड समन्वयक सुरेंद्र मंडल ,संस्था के सचिव वासुदेव मंडल ,शैलेंद्र कुमार कर्ण , प्रशिक्षु विमल कुमार सिंह, चंद्रशेखर यादव, हीरा देवी , चंद्रलेखा देवी ,रामभरोस सहित दर्जनों प्रशिक्षुओं ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें