जयनगर : शहर स्थित बाजार समिति के प्रांगण में हो रहे महावीरी झंडे में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के सेमी फाइनल दौर के लिए आयोजित मल्लयुद्ध में महावीर कुमार राउंड में अमरजीत पंजाब और रामाशीष बनारस के बीच हुई कुश्ती में रामाशीष बनारस विजयी रहे. इसी दौर के राजा पठानकोट और चीनी पहलवान बनारस के बीच हुए कुश्ती में चीनी विजयी रहे.
इसी दौर के तीसरे कुश्ती में राजन लुधियाना और सली पठानकोट के बीच हुए कुश्ती में सली विजयी रहे. महावीर के लिए हुए कुश्ती के दौर में गोपी बनारस और शेरू पठानकोट के बीच में मल्लयुद्ध में गोपी विजयी रहा. शरीफ धुमछेड़ी और भवानी ग्वालियर के बीच हुए कुश्ती में भवानी विजयी रहा, संदीप बनारस और रिका पंजाब के बीच हुए कुश्ती में संदीप विजयी रहा.
फाइनल दौर में सली और रामाशीष के बीच हुए मुकाबले में रामाशीष विजयी रहे, वहीं महावीर के लिए हुए मुकाबले में संदीप और महावीर केशरी के लिए हुए मल्लयुद्ध मुकाबला गामा पंजाब और बबलू पंजाब के बीच हुआ. जिसमें गामा पंजाब विजयी रहा.