मधुबनी : राज्य के किसान परेशान हैं सिर्फ सरकारी घोषणाएं सुन रहे है, लेकिन इसे अमल में नहीं लाया जा रहा है. राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि पांच दिसंबर से पंचायतों में धान की क्रय करेगी, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी धान क्रय का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री के मॉनीटरिंग मीटिंग का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है.
Advertisement
किसानों के हित के लिए संघर्ष करेगी भाजपा: मंगल
मधुबनी : राज्य के किसान परेशान हैं सिर्फ सरकारी घोषणाएं सुन रहे है, लेकिन इसे अमल में नहीं लाया जा रहा है. राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि पांच दिसंबर से पंचायतों में धान की क्रय करेगी, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी धान क्रय का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. […]
उक्त बातें प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से कहीं. उन्होंने कहा कि किसान मजबूरी में नौ सौ से हजार रुपये क्विंटल धान बेचने पर मजबूर हैं. क्योंकि उन्हें गेहूं का पटवन करना है. श्री पांडे ने कहा कि पिछले दो वर्षों से 200 रुपये प्रति क्विंटल बोनस के रूप में किसानों को देती रही है,
लेकिन इस वर्ष किसी भी तरह के बोनस की घोषणा अब तक सरकार द्वारा नहीं की गयी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगले 10 दिनों में अगर सरकार किसान के बोनस देने की घोषणा नहीं करती है तो भाजपा किसान हित में संघर्ष के लिए मजबूर होगी. उन्होंने भाजपा के संगठनात्मक कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि 15 जनवरी तक बीजेपी सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान चला रही है. यह कार्य शुरू हो चुका है.
25 से 30 दिसंबर के बीच अटल जयंती मनाएगी. पांच से 23 जनवरी के बीच प्रखंड स्तर से जिलास्तर तक कर्पूरी जयंती मनायेगी. 24 जनवरी कर्पूरी जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पटना में होगा.श्री पांडेय ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में एक करोड़ 30 लाख मतदाताओं ने भाजपा को मत दिया इस संस्था को आगे बढ़ाना है.
हम जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सरकार के कार्यों की निगरानी करेंगे. प्रेस वार्ता में विधान पार्षद, सुमन महासेठ, पूर्व विधायक अरुण शंकर प्रसाद, विनोद नारायण झा, जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, भोगेंद्र ठाकुर, सुनील कुमार मिश्र, शंकर झा, राधा देवी व मनोज कुमार मुन्ना उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement