मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के गिलेशन बाजार में बीते सोमवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दुकान में छापेमारी कर 42 लीटर अंगरेजी शराब जब्त किया. प्रभारी नगर थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि एसडीपीओ सदर इंद्र प्रकाश के निर्देश पर अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे गये विभिन्न कंपनियों […]
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के गिलेशन बाजार में बीते सोमवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दुकान में छापेमारी कर 42 लीटर अंगरेजी शराब जब्त किया.
प्रभारी नगर थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि एसडीपीओ सदर इंद्र प्रकाश के निर्देश पर अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे गये विभिन्न कंपनियों के बियर एवं विदेशी शराब की 114 छोटी, बड़ी बोतल को पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में बरामद की गयी. यह दुकान गिलेशन बाजार में सुभाष चौक निवासी पंकज कुमार महतो की बताया जा रही है.
दुकान पर पुलिस के पहुंचते ही दुकानदार किसी तरह से वहां से भाग निकला. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि दुकान झोपड़ीनुमा है इसमें कुछ खाली टीन का बक्सा व आलमीरा रखा हुआ था.
उन्होंने कहा कि अगल बगल के दुकानदारों से पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि वह मुख्य रूप से अवैध शराब बेचने का ही धंधा करता है. नगर थाना में इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कांड संख्या 508/15 दर्ज की गयी है. छापेमारी दल में प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार, एसआइ रमाशंकर पासवान, मनसिद्ध टोपनो, रेक्टी मेंकेंजी पेंथर मोबाइल संजीव सिंह व अन्य जवान शामिल थे.