27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी पंद्रह हिकेहे

मधुबनी पंद्रह हिकेहेजांच परीक्षा 10 से फुलपरास. अनुमंडल क्षेत्र की दो इंटरमीडियट काॅलेज में 12वीं की जांच परीक्षा 10 दिसंबर से प्रारंभ किया जायेगा. रामकृष्ण महाविद्यालय किसनीपट्टी के प्राचार्य रासेंद्र बनैता ने जानकारी दी कि सत्र 14-16 कला और विज्ञान की 12वीं की जांच परीक्षा विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देश पर दस दिसंबर से […]

मधुबनी पंद्रह हिकेहेजांच परीक्षा 10 से फुलपरास. अनुमंडल क्षेत्र की दो इंटरमीडियट काॅलेज में 12वीं की जांच परीक्षा 10 दिसंबर से प्रारंभ किया जायेगा. रामकृष्ण महाविद्यालय किसनीपट्टी के प्राचार्य रासेंद्र बनैता ने जानकारी दी कि सत्र 14-16 कला और विज्ञान की 12वीं की जांच परीक्षा विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देश पर दस दिसंबर से प्रारंभ किया जायेगा. कर्पूरी नागेश्वर जनता इंटर महाविद्यालय सरौती के प्रार्चाय ने भी 10 दिसंबर से परीक्षा लेने की बात कही. विद्यालय परीक्षा समिति पटना के सचिव ने निर्देश दिया है कि जांच परीक्षा में जो छात्र भाग नहीं लेगा. उसको इंटर में फार्म नहीं भरने दिया जायेगा . लगदी नेपाल की टीम जीती जयनगर. अनुमंडल मुख्यालय स्थित हथियरवा के क्रीड़ा मैदान में तिरंगा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में टी 20 मैच का आयोजन हुआ. मैच लगदी नेपाल बनाम खजौली के बीच हुआ. इसमें लगदी नेपाल की टीम ने 55 रन से खजौली टीम को हरा जीत हासिल की. सात दिवसीय चलने वाली मैच का उद्घाटन अंचलाधिकारी विजयेंद्र कुमार एवं बेलही दक्षिणी पंचायत पूर्व सरपंच मोहन मांझी ने संयुक्त रूप से की. खेल के शुरूआत में लगदी टीम के कप्तान रौशन कुमार ने टास जीत कर खेल की शुरूआत की तथा 20 ओवर में 120 रन बना कर उसके सभी खिलाड़ी आउट हो गये. जबाब में खेलने उतरी खजौली की टीम 65 रन बना ऑल आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच लगदी टीम के शलैंद्र कुमार को दिया गया. मुख्य अतिथि मनोज कुमार झा, सुजीत यादव, डीवाईएफआई के राज्य सचिव शशि भूषण सिंह, मो. जाकीर समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. चोरी का आरोपित धराया पंडौल. दिल्ली पुलिस की कांड संख्या 796/2015 के आरोपित पंडौल थाना के बिरौल गांव निवासी मोलहू मुखिया को पंडौल पुलिस के सहयोग से दिल्ली से आये पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्राजिंट रिमांड पर ले गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडौल थाना के बिरौल गांव के रहने वाले मोलहू मुखिया पर 22 नवंबर 2015 को दिल्ली में दर्ज कांड सं 796/15 के अनुसार धारा 381,454,34आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर गैर जमानती वारंट जारी किया था. बताया जाता है की उक्त आरोपी दिल्ली से लाखों की चोरी कर फरार हो गया था. फरार वारंटी की तलाश में दिल्ली पुलिस मधुबनी पहुंची तथा पंडौल थाना के सहयोग से वारंटी को पकड़ने में कामयाब रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें