मधुबनी : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक संघ कार्यालय के सभागार में जिला अध्यक्ष मौजे लाल यादव की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान निर्णय लिया गया कि अपनी मांगों को लेकर राज्य संघ के निर्देश पर 10 दिसंबर को समाहरणालय पर धरना दिया जायेगा.
इनकी प्रमुख मांगों में सभी प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के पद एवं स्नातक प्रशिक्षित के पदों पर प्रोन्नति एवं पदस्थापन की प्रक्रिया पूरा किया जाना, छठे वेतनमान की अनुशंसाओं में केंद्र सरकार द्वारा किये गये संशोधन को लागू किया जाय. 34540 शिक्षकों का गृह जिला में स्थानांतरण सुनिश्चित किया जाना, पूरे राज्य में एसीपी टू एवं पुराने शिक्षकों के प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति की प्रक्रिया नियमित किया जाना.
बैठक को सचिव अरुण कुमार चौधरी, राज्य सचिव सूर्य नारायण यादव, मीना कुमारी, दिलीप कुमार झा, अखिलेश कुमार झा, काशी नाथ मिश्र, देव कांत कामति, धीरेंद्र कुमार, शारदानंद झा ने विचार व्यक्त किये.