अब 2 दिसंबर तक प्रतिभागी कर सकते आवेदन
मधुबनी : जिला स्तर पर आयोजित होने वाली युवा महोत्सव की तैयारी चरम पर है. आगामी 5 दिसंबर को नगर भवन में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता के लिए 9 विद्याओं में प्रतियोगी हिस्सा लेंगे. अब इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागी 2 दिसंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं.
कार्यक्रम में हिस्सा लेने कलाकार 2 दिसंबर तक अपने विधा से संबंधित प्रविष्टि डीआरडीए में जमा करा सकते हैं. अंतिम चयन के पश्चात 5 दिसंबर को नगर भवन में 11 बजे दिन से कार्यक्रम प्रस्तृत किया जायेगा. श्री झा ने बताया कि 2 दिसंबर के बाद आने वाले प्रतिभागियों को महोत्सव में हिस्सा लेने वालों की सूची में शामिल नहीं किया जायेगा.
एनपीआर डाटा बेस तैयार होगा1 दिसंबर से एक माह चलेगा कार्यक्रमफोटो:-22परिचय:-बैठक करते डीडीसी हाकीम प्रसाद व अपर समाहर्तामधुबनी: राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के डाटा बेस को अद्यतन करने और आधार नंबर को एनपीआर में जोड़ने के लिए शनिवार को डीआरडीए में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में डीडीसी हाकीम प्रसाद, अपर समाहर्ता एसएन यादव जनगणना कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता कुमार सत्येंद्र ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया.
जनगणना निदेशालय के प्रशिक्षक लोकनाथ भारती ने प्रशिक्षण देते कहा कि विहित प्रपत्र में कर्मी नाम शुद्धिकरण एवं परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी, जन्म तिथि के साथ भरेंगे. राष्ट्रीय पहचान पत्र देने की दिशा में यह डाटा बेस तैयार कराया जा रहा है. 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पूरे जिले में यह डाटा बेस तैयार किया जायेगा.
प्रशिक्षण में सभी एसडीओ एवं सभी बीडीओ उपस्थित थे. जांच परीक्षा की तिथि घोषितमधुबनी: स्थानीय जगदीश नंदन महाविद्यालय में इंटरमीडिएड की जांच परीक्षा दिसंबर के प्रथम सप्ताह में होगी. इसकी जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस हैदर ने बताया कि तीनों संकायों कला, विज्ञान व वाणिज्य जांच परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. छात्र कॉलेज से संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.