मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र में छिनतई की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है. प्राय: हर माह दो चार छिनतई की घटना को अपराधी अंजाम दे आसानी से भाग रही है. पुलिस को इन अपराधियों पर शिकंजा कसना मानों चुनौती बना हुआ है. शुक्रवार को नगर थाना के बाबूसाहेब चौक व शंकर चौक के […]
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र में छिनतई की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है. प्राय: हर माह दो चार छिनतई की घटना को अपराधी अंजाम दे आसानी से भाग रही है.
पुलिस को इन अपराधियों पर शिकंजा कसना मानों चुनौती बना हुआ है. शुक्रवार को नगर थाना के बाबूसाहेब चौक व शंकर चौक के बीच राजनगर थाना क्षेत्र के मंगरौनी निवासी राजकेश्वर पासवान से अपराधियों ने एक लाख रुपये छीन लिए.
जानकारी के अनुसार राजकेश्वर पासवान अपनी बेटी के शादी के लिए केनरा बैंक की शाखा से एक लाख रुपये की निकासी कर अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे. इसी बीच जब वे शंकर चौक व बाबूसाहेब चौक के बीच पहुंचे तो अचानक बाइक पर सवार दो लोगों ने उनकी पत्नी के हाथ में रखे बैग को झपट्टा मार कर छीन लिया व भाग गये. इस मामले में राजकेश्वर पासवान ने नगर थाना में लिखित आवेदन दिया है.
कई थानों को किया गया अलर्ट
इस घटना के बाद नगर थाना हड़कत में आ गयी है. थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा ने बताया है कि छिनतई की घटना के बाद आस पास के कलुआही, राजनगर, पंडौल, सकरी, झंझारपुर, रहिका सहित अन्य थानों को अलर्ट कर वाहन चेकिंग का आदेश दिया गया है.
घटना में हो रही वृद्धि
नगर थाना क्षेत्र में छिनतई की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है. विगत चार पांच माह में दर्जनों लोगों को रुपये छीनने वाले गिरोह ने अपना शिकार बनाया है. नगर थाना से मिली जानकारी के अनुसार विगत अक्तूबर माह में रिटायर्ड प्राध्यापक सर्वनारायण मिश्र से गंगासागर चौक के समीप गिरोह ने 50 हजार रुपये छीन लिए थे.
वहीं, विगत 25 नवंबर को बस स्टैंड के समीप रहिका निवासी सुधीर पासवान से बस स्टैंड के समीप मोबाइल सहित पांच हजार रुपये छीन लिये गये थे. जबकि अक्तूबर माह में ही सूरतगंज निवासी से अपराधियों ने करीब 1.5 लाख रुपये छीन कर भाग गया था. इसके अलावे सितंबर माह में सूड़ी स्कूल के समीप रिटायर्ड बैंक कर्मी से अपराधियों ने रुपये भरा बैग छीन लिया था.
नहीं हो रहा मामले का खुलासा
इन छिनतई गिरोह का उद्भेदन करने में पुलिस लगातार विफल हो रही है. अपराधी दिन दहाड़े लोगों से भीड़ भड़ी बाजार से रूपये छीन का फरार हो रहा है, पुलिस देखती भर रह जाती है.
नगर थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा ने बताया कि बाइक चेकिंग के लिये कलुआही, राजनगर, पंडौल, रहिका थाना को सूचना दिया गया है .