मधुबनीः राज्य सरकार की उदासीनता एवं अकर्मण्यता के कारण पूरा बिहार आतंक बाद की गिरफ्त में आ गया है. वोट बैंक की राजनीति के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ढ़ुलमुल नीति के कारण राज्य आंतकियों का गढ़ बनता जा रहा है. उक्त बातें प्रेस रिलीज के माध्यम से भाजपा के मुख्य प्रवक्ता सह विधायक विनोद नारायण झा ने कहा है. उन्होंने कहा कि इसका उद्भेदन हुआ है कि आतंकी खातों का संचालन लखीसराय से हो रहा है जिसमें विदेश से मोटी रकम आ रहा है. मुख्यमंत्री का यह दावा कि हुंकार रैली में पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी झूठ का पुलिंदा है.
यदि सुरक्षा थी तो 27 अक्तूबर को आतंकवादी गांधी मैदान में बम रखने में कैसे सफल हो गये. श्री झा ने कहा कि दर्जनों आतंक वादी मधुबनी, दरभंगा व समस्तीपुर में पकड़े गये है. देश के विभिन्न हिस्सों में हुए बम ब्लास्ट में आतंकवादियों के तार बिहार के किसी न किसी जिले से जुड़ते जा रहे हैं. यासीन भटकल से गहराई से पूछताछ होती तो बोध गया ब्लास्ट और हुंकार रैली ब्लास्ट का खुलासा हो जाता.