राजनगर : जयनगर में हुए घटना को बीते बहुत दिन नहीं गुजरा है. जयनगर हादसे में आठ लोगों की मौत व करीब दर्जन भर लोग घायल हो गये थे. बावजूद विभाग इस घटना से सबक लेने के बजाय राजनगर में भी घटना होने की प्रतीक्षा में दिखायी दे रहा है.
Advertisement
बांस-बल्ले के सहारे राजनगर में बिजली की आपूर्ति
राजनगर : जयनगर में हुए घटना को बीते बहुत दिन नहीं गुजरा है. जयनगर हादसे में आठ लोगों की मौत व करीब दर्जन भर लोग घायल हो गये थे. बावजूद विभाग इस घटना से सबक लेने के बजाय राजनगर में भी घटना होने की प्रतीक्षा में दिखायी दे रहा है. राजनगर में अधिकतर बिजली के […]
राजनगर में अधिकतर बिजली के हाइ टेंशन तार इतने करीब से गुजर रहे हैं कि लोग हाथ से आसानी छू सकते हैं.
सुभाष चौक से मध्य विद्यालय के तरफ जाने वाली बिजली के हाइटेंशन के तार स्कूल भवन को छू कर गुजर रही है. इसकी शिकायत विभाग से समय -समय पर की गयी, लेकिन बिजली विभाग के कान पर जू तक नही रेंग रही है.अलबत्ता
समय के साथ तार और जर्जर होते गये. यही नहीं, शहर में ज्यादातर जगहों पर बांस-बल्ले पर तार को लटका कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है.
कहते हैं अधिकारी
राजनगर फीडर के जेई गौरी शंकर बताते हैं कि बजाज कंपनी को सभी तार व जर्जर पोल को ठीक करने व जहां जरूरत हो बदलने को कहा गया है. संवेदक नहीं मिलने के कारण समय पर दुरुस्त नहीं हो पा रहा है. बहुत जल्द ही इसको दुरुस्त कर
लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement