मधुबनी : सिविल सर्जन डाॅ नरेंद्र भूषण ने सदर अस्पताल परिसर में नवजात को पोलियो की बूंद पिलाकर जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर सिविल सर्जन ने सभी डॉक्टरों, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ, एएनएम सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों को आदेश दिया कि वे पोलियो अभियान को सफल बनायें. घर घर […]
मधुबनी : सिविल सर्जन डाॅ नरेंद्र भूषण ने सदर अस्पताल परिसर में नवजात को पोलियो की बूंद पिलाकर जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर सिविल सर्जन ने सभी डॉक्टरों, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ, एएनएम सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों को आदेश दिया कि वे पोलियो अभियान को सफल बनायें.
घर घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी. सीएस ने कहा कि पोलियो अभियान में किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड, सहित सभी सार्वजनिक स्थलों पर बच्चों को पोलियो की दवा दी जायेगी. नेपाल सीमा पर अवस्थित गांवों में भी पोलियो की खुराक बच्चों को दी जायेगी. प्रतिदिन अभियान की समीक्षा होगी.
जिला नियंत्रण कक्ष भी बनेगा. सायंकाल समीक्षा होगी. इस अवसर पर सदर अस्पताल के सभी चिकित्सक व विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी उपस्थित थे. कोल्ड चेन मेंटेन करने पर भी ध्यान दिया जायेगा.
मधेपुर : प्रखंड क्षेत्र में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को हुआ. प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद एवं प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डाॅ डी चौधरी ने संयुक्त रूप से रामचंद्रा गांव स्थित ईंट उद्योग पर प्रवासी मजदूरों के नवजात शिशु को अपने हाथों पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की.
कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात बीडीओ एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने लोगों से पांच वर्ष तक के अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का आग्रह किया. इस मौके पर बीसीएम विक्रम कुमार, हेल्थ मैनेजर सरफराज अहमद सहित कई स्वास्थ कर्मी मौजूद थे.