अशोक सिंघल के निधन पर शोक सभा का आयोजन मधुबनी: विश्व हिदु परिषद के संरक्षक अशोक सिंघल के निधन पर जिला ईकाई ने शोक संवेदना प्रकट किया है. शुक्रवार को गोकुलवली मंदिर परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया एवं मृत आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करतेे हुए वक्ताओं ने कहा कि स्व. सिंघल ने भारतीय समाज को जो मार्ग दर्शन दिया वह संपूर्ण हिदु समाज के लिये आगे चलकर देश की अखंडता और एकता के लिये मार्ग प्रशस्त करेगा. इनके निधन से हिंदु समाज को भारी क्षति हुई है. मौके पर विश्वहिंदु परिषद, आर एसएस, एकल विद्यालय अभियान, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भाजपा सहित कई संगठनों के लोग शामिल थे. इसमें विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, घनश्याम ठाकुर, राजीव झा, राधा देवी, महेश सिंह, अरविंद श्री, रूपेश ठाकुर, चंदन ठाकुर, राकेश कुमार रंजन, किशन कुमार सहित कई लोग प्रमुख रूप से शामिल थे. जयनगर कांड की हो न्यायिक जांच : भाकपा माले मधुबनी: विगत 17 नवंबर को जयनगर में हाई टेशन तार के टूटने से 8 लोगों की मौत पर भाकपा माले ने शोक संवेदना प्रकट किया है. पार्टी के एक टीम ने घटना स्थल पर जाकर मुआयना किया व पीडि़त परिजन से मिल कर शोक संवेदना प्रकट किया है. भाकपा माले के ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा है कि इसकी व्यापक रूप से जांच होनी चाहिये व मृतक के आश्रितों को दस दस लाख रूपये मुआवजा व इसकी सेवा निवृत न्यायाधीश से जांच कराये जाने की मांग की है.
अशोक सिंघल के निधन पर शोक सभा का आयोजन
अशोक सिंघल के निधन पर शोक सभा का आयोजन मधुबनी: विश्व हिदु परिषद के संरक्षक अशोक सिंघल के निधन पर जिला ईकाई ने शोक संवेदना प्रकट किया है. शुक्रवार को गोकुलवली मंदिर परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया एवं मृत आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया गया. मौके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement