22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निधन पर शोक सभा का आयोजन

निधन पर शोक सभा का आयोजन जयनगर. वरिष्ठ दस्तावेज नवीस लाल बिहारी लालदास के निधन पर जयनगर निबंधक परिवार ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके आत्मा की चीर शांति प्रदान करने के लिये ईश्वर से कामना की है.जयनगर निबंधन कार्यालय के दस्तावेज नवीस लाल बिहारी लालदास का निधन बुधवार को उनके जयनगर स्थित निवास […]

निधन पर शोक सभा का आयोजन जयनगर. वरिष्ठ दस्तावेज नवीस लाल बिहारी लालदास के निधन पर जयनगर निबंधक परिवार ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके आत्मा की चीर शांति प्रदान करने के लिये ईश्वर से कामना की है.जयनगर निबंधन कार्यालय के दस्तावेज नवीस लाल बिहारी लालदास का निधन बुधवार को उनके जयनगर स्थित निवास पर हो गया. उनके निधन पर जयनगर निबंधन परिवार की ओर से निबंधन कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें निबंधकारों और दस्तावेज नवीसों ने एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा में निबंधकार विनोद कुमार झा, योगेंद्र महतो, मनोज कुमार, तुलसी रमण कंठ, मधुसूदन यादव, सतीश झा,अमोद कुमार समेत अनेक निबंधकार और दस्तावेज नवीस उपस्थित थे.चोरी का आरोपी गिरफ्तार जयनगर. पुलिस ने जयनगर शहीद चौक स्थित रमेश चौधरी की मोटर पाटर्स की दुकान में हुए चोरी का आरोपी जयनगर मुकरी टोल निवासी मंजय पासवान को गिरफ्तार कर लिया है.उक्त आशय की जानकारी जयनगर थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने दी है.उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात में आरोपी दो अन्य चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.जयनगर. जयनगर में बिजली के हाई टेंशन तार के गिरने की हादसा के बाद प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है. प्रखंड के दुल्लीपट्टी, बैरा परसा, रजौली धमियांपट्टी, बरही, कुआढ, देवधा, शिलानाथ, बेलही, कोरहिया, कमलावाड़ी समेत सभी गांवों में बिजली के तार के झूके होने, पुराने खंभों के सहारे विद्युत आपूर्ति होने, बांस बल्ले का उपयोग बिजली आपूर्ति करने और पुराने तारों के द्वारा बिजली आपूर्ति करने को लेकर लोग डरे सहमे है. कोई बिजली के तारों के नीचे अपने बच्चे को खेलने तक नहीं देता. जहां से बिजली का तार गुजरा है उसके नीचे कोई भी काम करने से इन गांवों के लोग परहेज कर रहे हैं. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसकेपी सिंह के साथ हुई बैठक में दुल्लीपट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया अरूण कुमार यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी 11 हजार वोल्ट के पुराने तारों को बदल कर नए तार लगाने और प्लास्टिक कवर्ड एलटी तार लगाने की मांग की थी. अब यह मांग ग्रामीण क्षेत्रों में जोर पकड़ने लगी है. जयनगर प्रखंड के सभी पंचायतों के लोग अपने अपने गांव के बिजली तार को बदलने की मांग विद्युत विभाग से करने लगे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांवों में बांस -बल्ले और पुराने खंभों एवं तारों के सहारे बिजली की आपूर्ति की जाती है. बिजली के तारों के गिरने और बांस बल्ले के तारों के झूके होने के कारण आए दिन दुर्घटनायें होती रहती है. इससे जान माल की भी बड़ी क्षति होती है. यदि समय रहते विभाग द्वारा तारों और खंभों के बदलने और रबर कॉट बिजली तारों को नही लगाया गया तो जयनगर के ग्रामीण क्षे़त्र में भी जयनगर में छठ के दिन हुये घटना से भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.पुराने तारो, बांस बल्ले से बिजली आपूर्ति और पुराने झुके खंभों को देख जयनगर के ग्रामीण क्षेत्र के लोग डरे सहमें हैं. शिकायत के बाद भी समायोजन नहीं जयनगर . उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक जयनगर शाखा के प्रबंधक रामबाबू गुप्ता ने विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण अपने नौकरी पर खतरा मंडराने की शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि 20 मई 2015 को एक आवेदन लिखकर उन्होंने उपभोक्ता संख्या 3166 के नाम से 28 जनवरी 2015 को 6004 रुपए का बिल जमा कराया था फिर भी उक्त उपभोक्ता संख्या के नाम से बकाया बिल आ रहा था. अपने आवेदन में उन्होंने उक्त रकम को समायोजन कराने का आग्रह किया था. किंतु इसके बाबजूद भी विभाग की ओर से उक्त रकम का समायोजन नहीं किया गया है. 29 अक्टूबर के विपत्र में उनके पास 3241 रुपए दंड सहित 9245 रुपए का विपत्र आया है. बिजली विभाग के लापरवाही के कारण उनके बैंक का ऑडिट नहीं हो रहा है. बैंक के ऑडिट नहीं होने के कारण उनकी नौकरी पर खतरा मंडराने लगी है.लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी उनके आवेदन पर कोई कारवाई नहीं हो पायी है . खेती के लिए वैज्ञानिक तकनीक अपनाने पर बलखुटौना. प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में आत्मा अध्यक्ष कृष्णदेव सिंह की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय रबी महोत्सव का उद्धाटन खुटौना प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी ने किया. कम कृषि लागत पर अधिक मुनाफा, कृषि यांत्रिकरण से समय, श्रम में बचत, खेती-बारी, पशुपालन, मत्स्य पालन आदि कार्यो को लाभकारी बनाने के लिए वैज्ञानिक तकनीक अपनाना जरूरी है. उक्त बातें वहां उपस्थित बीडीओ अनिल कुमार ने कही. प्रमुख सुशिला देवी ने कहा कि इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का आयोजन कराकर किसानों के हित में बेहतर कार्य किया गया है. ं कृषि विज्ञान केंद्र चानपुरा, बसैठ के कृषि वैज्ञानिक अतेंद्र कुमार गौतम ने प्रदूषण के खतरों से अगाह करते हुए कहा कि मौजूदा हालात में जल, जमीन और जंगल तीनों खतरे में है. इन तीनों प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति सचेत रहने पर भी बल दिया. बीजोपचार, उन्नत बीज, जैविक खाद, जल संचय व जल संरक्षण, रासायनिक उर्वरकों व कीटनाशियों के दुष्प्रभावों से किसानों को अवगत कराया. तकनीक प्रबंधक शिव कुमार सिंह तथा हृदयेश्वर यादव ने तेजी से बदल रही परिस्थितियों के अनुसार किसानों को खेती के तौर तरीके बदलने की सलाह दी. किसान सलाहकार गंगेश ठाकुर ने कृषि के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों से किसानों को अवगत कराते हुए हरित चादर योजना, जीरो टीलेज, श्रीविधि आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला।.बीएओ सुशील कुमार मंडल एवं किसान सलाहकार रामसकल मुखिया ने इस महोत्सव के माध्यम से किसानों को उन्नत कृषि, पशुपालन व मत्स्यपालन के गुर भी सिखाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें