28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने चार दर्जन घाटों का लिया जायजा

साहरघाट : नवनिर्वाचित विधायक वसंत कुमार कुशवाहा ने मंगलवार की दोपहर की शाम मुखियापट्टी पंचायत के नवटोली गांव स्थित छठ घाट पर पर्व का जायजा लिया. वे मंगलवार की दोपहर से बुधवार की सुबह तक तकरीबन चार दर्जन से अधिक छठ घाटों पर पहुंचकर छठ महापर्व का जायजा लिया. इस दौरान वे घाट पर उपस्थित […]

साहरघाट : नवनिर्वाचित विधायक वसंत कुमार कुशवाहा ने मंगलवार की दोपहर की शाम मुखियापट्टी पंचायत के नवटोली गांव स्थित छठ घाट पर पर्व का जायजा लिया.

वे मंगलवार की दोपहर से बुधवार की सुबह तक तकरीबन चार दर्जन से अधिक छठ घाटों पर पहुंचकर छठ महापर्व का जायजा लिया. इस दौरान वे घाट पर उपस्थित लोगों को पर्व की शुभकामनायें भी दी .

उन्होंने हरलाखी प्रखंड के दुर्गापट्टी, परसा, पिपरौन, फुलहर, गंगौर, मधवापुर के केरबा, नवटोली, साहरघाट, बलवा, उतरा, विषनपुर, बेनीपट्टी के बेतौना, उच्चैठ, धनौजा, महमदपुर, लद्वौत व खुटौना समेत अन्य गांवों के विभिन्न घाटों पर घुम-घुम कर पर्व के आयोजन की जानकारी ली. मौके पर प्र शंभूनाथ झा, परमेश्वर महतो, रामउद्गार महतो, रामनारायण महतो, रामसुंदर महतो, रामबहादुर महतो, श्याम महतो, विंदेंवर महतो, उमेश महतो व अशोक कुशवाहा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

घाट पर परेशानी
मधुबनी. शहर के वार्ड नंबर 17 में महादेव मंदिर तालाब में कुछ ही लोग छठ पूजा कर सके. तालाब घाट पर बालू, मिट्टी आदि सामग्री रखे जाने के कारण तीन ओर से घाट पर पूजा होने की जगह सिर्फ एक ओर ही पूजा-अर्चना हो सकी. लोगों ने डीएम, एसपी, एसडीओ से छठ घाट से निर्माण सामग्री हटाने की गुहार लगाये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें