19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटाखे की गोदाम से पटा क्षेत्र, खतरे की आशंका

पटाखे की गोदाम से पटा क्षेत्र, खतरे की आशंका जयनगर. इंडो नेपाल सीमावर्ती जयनगर अनुमंडल मुख्यालय बाजार के काफी भीड़ -भाड़ वाले रिहायशी इलाकों के एक दर्जन से अधिक जगहों पर पटाखा के गोदाम होने के कारण पूरा इलाका खतरे की जोन में है. इंडो नेपाल के सीमावर्ती होने के कारण भारी मात्रा में पटाखा […]

पटाखे की गोदाम से पटा क्षेत्र, खतरे की आशंका जयनगर. इंडो नेपाल सीमावर्ती जयनगर अनुमंडल मुख्यालय बाजार के काफी भीड़ -भाड़ वाले रिहायशी इलाकों के एक दर्जन से अधिक जगहों पर पटाखा के गोदाम होने के कारण पूरा इलाका खतरे की जोन में है. इंडो नेपाल के सीमावर्ती होने के कारण भारी मात्रा में पटाखा व्यापार होता है. इससे शहर स्थित दर्जन भर से अधिक अवैध पटाखा के थोक व्यापारी स्थापित है. बुद्धिजीवी लोगों व शहरी जनता में शहर के मुख्य भीड़ -भाड़ वाले रियायशी इलाके के बारूद के घेरे में होने से बड़ा खतरे के अंदेशा से भयाक्रांत है. सूत्रों की मानें तो शहर के मुख्य बाजार स्टेशन रोड से किराना मंडी में जाने वाली संकरी गलियो में, गुदरी रोड, मीठा बाजार, राज हाट गली, सुरेका अतिथि भवन के निकट मारवाड़ी मुहल्ला,जामा मस्जिद के निकट वार्ड नंबर छह, कमलारोड समेत अन्य कई जगहों पर दर्जन भर से अधिक पटाखा के थोक व्यापारी की गोदाम होने की जानकारी मिली है. इसके अलावे दर्जनों खुदरा पटाखा की दुकानें जगह -जगह पर लगी हुई है. बिना मानक के इसकी बिक्री को लेकर जहां अनुमंडल प्रशासन उदासीन रही है. वहीं अग्निशमन दस्ता अंजान है. बुद्धिजीवियों की मानें तो किसी तरह का अप्रिय घटना होने पर इससे निबट पाना प्रशासन के बूते से बाहर है. छठ पर्व व कार्तिक पूर्णिमा है. छठ पर्व में भी विभिन्न घाटो पर काफी मात्रा में आतिशबाजी होती है. जबकि अनुमंडल प्रशासन उक्त खतरे से मानो अंजान है. ज्ञातव्य हो कि जहां दीपावली को शहर स्थित कस्टम कार्यालय के गोदाम में मात्र पटाखे की चिंगाड़ी से लगी आग से कई लाख की संपति राख हो गयी. वहीं बाजार के भीड़-भाड़ वाले रियायशी इलाकों में अगर अप्रिय घटना घट जाती है. भारी तबाही से इंकार नही किया जा सकता. अवैध पटाखो के व्यापारी पैसे कमाने की धुन में आम जनता की सुरक्षा को मानो खतरे में डाल रखा है. हालांकि डीएसपी चंदन गिरि व थाना अध्यक्ष मदन प्रसाद के नेतृत्व में दीपावली से पूर्व जामा मस्जिद के निकट पटाखा के थोक व्यापारी देव नारायण साह के यहां छापामारी कर कई लाख की पटाखे की जब्ती हुयी तथा एक गिरफ्तार हुयी थी. क्या कहते है अधिकारीअनुमंडलाधिकारी गुलाम मुस्तफा अंसारी ने कहा कि अवैध पटाखों के बिक्रेता व गोदामों को चिन्हित किया जा रहा है. सुरक्षा पर पूछे गये सवालो पर कहा कि अनुमंडल प्रशासन पैनी नजर रखे हुये हैं. पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाइ की जाएगी. फुड प्वाजनिंग से एक की मौत व तीन अस्पताल में भर्तीफोटो: 13 , परिचय: अस्पताल में भर्ती मरीज मधेपुर. प्रखंड के महपतिया गांव में एक परिवार के आधे दर्जन सदस्य विगत तीन दिनों से फूड प्वाजनिंग का शिकार बने हुए हैं. इसके कारण 55 वर्षीय कुसुम लाल साह की मौत होने की बात भी बतायी जा रही है. जबकि इसी परिवार के तीन सदस्य क्रमश: आशा देवी कौशल्या देवी एवं 10 वर्षीय संतोष कुमार को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मधेपुर में भर्ती कराया गया है. इसी परिवार के दो सदस्यों का इलाज गांव में ही किया गया. मधेपुर के प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डा डी चौधरी ने फूड प्वाजनिंग से कुसुम लाल साह के मौत होने की बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मृतक दमा रोग से पीडि़त था. वह दवा नहीं खाता था. जिस कारण उनकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि सूचना पाते ही मेडिकल टीम का गठन कर सभी मरीजों को अस्पताल लाकर इलाज किया जा रहा है. सभी मरीजों के स्वास्थ में सुधार हो रहा है. दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष में ग्यारह लोग जख्मीमधेपुर. भेजा थाना क्षेत्र के नंदनपुर टोला में पानी बहाने को लेकर दो गुटों के बीच शनिवार को जमकर संघर्ष हुआ . इस संघर्ष में दोनों गुटों के चार महिला सहित कुल ग्यारह लोग जख्मी हो गए. जख्मी बदरी चौपाल, रंजीत चौपाल, विमल देवी, वीणा देवी, संजीत चौपाल, राम देवी, बिकन चौपाल, विंदेश्वर चौपाल, भोला चौपाल, कमली कुमारी एवं चंचल कुमारी का ईलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार पानी बहाने को लेकर पहले दोनों पक्ष तू- तू, मैं -मैं शुरू हुई जो बाद में हिंसक रुप में ले लिया थानाध्यक्ष रंग बहादुर सिंह ने बताया कि अग्रेतर कारवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें