विश्व मधुमेह दिवस मना मधुबनी़ सदर अस्पताल परिसर के आउटडोर के भवन पर विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डा नरेंद्र भूषण ने कहा कि आधुनिक जीवन शैली व तनाव के कारण मधुमेह रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है. उन्होंने कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में व खानपान में बदलाव के कारण भरी मधुमेह रोगियों की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने समय से मधुमेह की जांच कराने व इसका उपचार कराने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अगर मधुमेह पर समय से नियंत्रण नहीं पाया गया तो इससे कई अन्य बीमारी भी हो सकती है. इस अवसर पर डा डी एस मिश्रा ने कहा कि लोगों को मार्निंग वाक को अपने जीवन शैली में शामिल करना चाहिये. नियमित व्यायाम पर भी उन्होंने बल दिया. उन्होंने कहा कि डायबिटीज की अनदेखी से आंख की रौशनी प्रभावित हो सकती है. इस अवसर पर कुछ मरीजों की रक्त जांच भी की गई. मौके पर एसीएमओ डा अर्जुन प्रसाद साहु, डा सुभाष चंद्र राय,डा अजय नारायण प्रसाद,डा एसपी सिंह, डा. निशांत व अस्पताल प्रबंधक सुशील कुमार पासवान सहित अन्य उपस्थित थे. समाहरणालय पर सत्याग्रह स्थगित मधुबनी. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक कार्यालय में आइएमए के जिला शाखा की बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर आईएमए के जिलाध्यक्ष डा अजय नारायण प्रसाद ने कहा कि आईएमए नई दिल्ली व भारत सरकार के बीच वार्ता संतोषप्रद रहने के कारण 16 नवंबर 2015 को आयोजित होने वाला समाहरणालय पर सत्याग्रह कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. आईएमए के डा सुभाष चंद्र राय ने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने व उनसे बदसलूकी पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिये आईएमए नई दिल्ली व भारत सरकार के बीच वार्ता हुई. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सहानुभूतिपूर्वक विचार करने व निदान का आश्वासन देने के बाद सत्याग्रह कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. मौके पर रेडक्रॉस के डा गिरीश पांडेय,डा एसपी सिंह, डा निशांत सहित आईएमए के दर्जनों सदस्यगण उपस्थित थे. नेत्र जांच शिविर आयोजित मधुबनी़ मंडल आई केयर सेंटर पर नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर लगभग दो दर्जन गरीब मरीजों के बीच आईड्रॉप का वितरण किया गया. गरीब मरीजों की नेत्र जांच भी की गई. इस अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डा जे मंडल ने सर्दी के मौसम में होने वाले नेत्र रोग व उससे छुटकारा के उपाय बतायें. उन्होंने कहा कि इस मौसम में तापमान के घटने से दृष्टिदोष हो जाता है. नमी घटने के कारण चक्षु गोलक की बाहरी परत सूखने लगती है. साथ ही जीवाणु व विषाणु के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. डा मंडल ने कंप्यूटर स्क्रीन से दूरी बनाये रखने, विटामिन ए,सी,ई व मिनरल्स पर्याप्त मात्रा में लेने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि किसी तरह की नेत्र संबंधी समस्या होने पर नेत्र विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिये. मदरसा शिक्षकों पर भूखमरी की नौबतमधुबनी़ वेतन नहीं मिलने के कारण मदरसा शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई है. उक्त बातें ऑल बिहार मदरसा टीचर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष व जिले के मदरसा के प्राचार्य मो. जहिरुल हक ने जारी प्रेस बयान में कही है. अध्यक्ष ने कहा है कि पोच महीनों से मदरसा शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. जबकि दूसरे जिले में भुगतान हो गया है. उन्होंने कहा कि मदरसा शिक्षकों ने डीएम व डीईओ को भी इस संबंध में आवेदन दिया था पर अभी तक वेतन भुगतान नहीं हो सका है. एसोसियेशन के अध्यक्ष जहिरुल हक ने कहा है कि अगर तीन दिनों के अंदर मदरसा शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हुआ तो मदरसा शिक्षक समाहरणालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे. स्वाइन फलू की दवा पहुंची मधुबनी. स्वाइन फलू की दवा व किट शनिवार को सदर अस्पताल पहुंची. पटना के राजकीय दवा भंडार से दवा आई है. ओसेल्टामिविर 75 एमजी व 30 एमजी दवा आई है. किट भी आया है. मास्क भी पहुंच गया है. स्वास्थ्य सेवा के निदेशक प्रमुख ने सिविल सर्जन को स्वाइन फलू की रोकथाम के लिये दवा का उठाव करने का निर्देश दिया था. आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. संदिग्ध मरीजों का गले का स्वाब जांच के लिये पटना भेजा जायेगा. महानगरों से छठ पर्व के अवसर पर घर आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. सांस लेने में तकलीफ,गले में खराश, कफ, खांसी, मांसपेशियों में अत्यधिक दर्द,भूख कम लगना, तेज बुखार होना आदि प्रमुख लक्षण है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डा. एससी राय ने बताया कि अगर किसी को स्वाइन फलू का लक्षण नजर आये तो वह सदर अस्पताल में आकर जांच कराये. जांच परीक्षण में बीमारी की पुष्टि होने पर उसे पटना भेजा जायेगा. जांच में बीमारी की पुष्टि होने पर उम्र के अनुसार दवा का सेवन करें. उन्होंने संक्रमित व्यक्ति को भीड़ -भाड़ वाली जगह से दूर रहने व किसी के संपर्क में नहीं आने को कहा है. सार्वजनिक जगहों पर नहीं थूकें. खांसते समय मुंह पर रुमाल रख लें. खूब पानी पीयें व पौष्टिक आहार लेने की भी सलाह दी है. बदलते मौसम को देखते हुये सदर अस्पताल में बीमारी की रोकथाम के लिये सारे उपाय किये गये हैं. 20 तक उपलब्ध करायें मांग पत्र: निदेशक मधुबनी. वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिप व विभिन्न नगर निकायों में उच्च माध्यमिक,माध्यमिक विद्यालय व पुस्तकालयाध्यक्षों मेें नियोजित शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिये अतिरिक्त मांग पत्र के संबंध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा केबीएन सिंह ने डीपीओ स्थापना को पत्र लिखा है. अभी तक डीपीओ स्थापना द्वारा मांग पत्र उपलब्ध नहीं कराये जाने पर निदेशक ने चिंता व्यक्त की है. निदेशक ने डीपीओ स्थापना को 20 नवंबर 2015 तक उक्त मांग पत्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में कार्यरत बल के अनुरूप अतिरिक्त राशि की आवश्यकता भेजने को कहा गया है. डीईओ को भी इस आशय की सूचना दी गई है. स्वास्थ्य कार्यक्रमों की हुई समीक्षा मधुबनी. सिविल सर्जन के चैंबर में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के चिकित्सा पदाधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में सिविल सर्जन डा. नरेंद्र भूषण ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गति में तेजी लाने का निर्देश दिया.
वश्वि मधुमेह दिवस मना
विश्व मधुमेह दिवस मना मधुबनी़ सदर अस्पताल परिसर के आउटडोर के भवन पर विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डा नरेंद्र भूषण ने कहा कि आधुनिक जीवन शैली व तनाव के कारण मधुमेह रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है. उन्होंने कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में व खानपान में बदलाव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement