24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट के लिए संजीवनी का काम करेगी संघ: राकेश

क्रिकेट के लिए संजीवनी का काम करेगी संघ: राकेशमधुबनी जिला क्रिकेट एशोसिएशन की बैठकफोटो: 4परिचय: बैठक में उपस्थित क्रिकेट संघ के सदस्य मधुबनी . जिले में मृत प्राय हो चुकी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए मधुबनी जिला क्रिकेट संघ खेल को बढ़ावा देगी. उक्त बातें संघ के जिलाध्यक्ष हेमेंद्र नारायण ने कही. शनिवार को […]

क्रिकेट के लिए संजीवनी का काम करेगी संघ: राकेशमधुबनी जिला क्रिकेट एशोसिएशन की बैठकफोटो: 4परिचय: बैठक में उपस्थित क्रिकेट संघ के सदस्य मधुबनी . जिले में मृत प्राय हो चुकी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए मधुबनी जिला क्रिकेट संघ खेल को बढ़ावा देगी. उक्त बातें संघ के जिलाध्यक्ष हेमेंद्र नारायण ने कही. शनिवार को अतिथि होटल के सभागार में संघ के अध्यक्ष हेमेंद्र नारायण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकारिणी का व्यापक गठन किया गया. सचिव राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिला में क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्यकारिणी का व्यापक रूप से गठन किया गया है. निश्चित रूप से संघ मृत प्राय हो चुकी क्रिकेट खेल के लिए संजीवनी का काम करेगा. इस खेल को जिले के दूर ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को चयन एवं प्रशिक्षित कर उन्हें जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाया जा सके. संघ के कार्यकारिणी निम्न प्रकार से है. हेमेंद्र नारायण अध्यक्ष, धीरेंद्र कुमार मंडल कार्यकारी अध्यक्ष, एसएम इस्लाम, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, विश्वजीत कुमार, संतोष झा, आलोक तिवारी व दिलीप कुमार झा उपाध्यक्ष चुने गये हैं. वहीं राकेश कुमार सिंह सचिव, रवींद्र सिंह, दिलीप सिंह, संजय कुमार चौधरी, शंकर कुमार दास, शिव कुमार व नीरज कुमार संयुक्त सचिव चुने गये. जबकि सुरेश बैरोलिया कोषाध्यक्ष मनोनित किये गये. वहीं कार्यकारिणी सदस्य डॉ. प्रवाल कांत सिंह, खालिद अनवर, मिथिलेश कुमार ठाकुर, जावेद अहमद, मनीष सिंह, संगीत कुमार व अभय कांत ठाकुर कार्यकारिणी सदस्य चुने गये. जबकि राकेश रंजन चयन समिति के अध्यक्ष मनोनित किये गये हैं. सचिव ने बताया कि जिला में अब तक 21 क्ल्बों का निबंधन हो चुका हैं. 19 नवंबर तक क्लब अपना निबंधन करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को जिला के पांच अनुमंडल मुख्यालयों में जिला क्रिकेट लीग आयोजित की जायेगी. अनुमंडल स्तर के विजेता व उपविजेताओं के बीच जिला मुख्यालय में मैच खेला जायेगा. जिसमें 30 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा उनमें से जिला टीम का गठन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें