23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के 21 तालाबों में होगा छठ पर्व

मधुबनी : दीपावली पर्व समाप्त होते ही लोग छठ पर्व की तैयारी में जुट गये है. नहाय खाय के साथ शुरू होने वाले इस महान लोक आस्था के पर्व को लेकर घाटों की साफ सफाई, पूजा सामग्री की खरीदारी, नये कपड़े सहित अन्य सामान की खरीद के लिए बाजारों में लोग आ रहे है. इधर, […]

मधुबनी : दीपावली पर्व समाप्त होते ही लोग छठ पर्व की तैयारी में जुट गये है. नहाय खाय के साथ शुरू होने वाले इस महान लोक आस्था के पर्व को लेकर घाटों की साफ सफाई, पूजा सामग्री की खरीदारी, नये कपड़े सहित अन्य सामान की खरीद के लिए बाजारों में लोग आ रहे है. इधर, नगर प्रशासन इस वर्ष छठ व्रतियों की परेशानी दूर करने के दिशा में विभिन्न घाटों को व्यापक रूप से दुरुस्त करने का दावा कर रहा है.

कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा खुद इन कामों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. हालांकि अब तक किसी भी घाट की सफाई का काम पूरा नहीं हो सका है. कई तालाबों में गंदगी इस कदर है कि यदि इन्हें जल्द ही साफ नहीं किया गया तो व्रतियों को काफी परेशानी होगी. इन्होंने बताया कि नगर प्रशासन छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए लगातार काम कर रही है.
वहीं, कुछ तालाबों की सफाई का काम लोगों ने खुद भी शुरू कर दिया है. इस दौरान घाट को करीने से ठीक करने का काम किया गया.
दूसरी ओर महंगाई की वजह से लोगों को छठ पर्व में सामान की खरीद करने में पसीने छूट रहे हैं. केला, नारियल, पान, फल, कपड़ा, बांस से बने सामान की कीमत पिछले साल की तुलना में अधिक हैं.
घाट को किया जा रहा ठीक
नगर प्रशासन मुख्यालय स्थित 21 तालाबों में छठ पर्व के लिये साफ सफाई करने में जुटा है. हालांकि नगर प्रशासन के अब तक के कार्य से शहर के लोग संतुष्ट नहीं दिख रहे है, लेकिन नगर प्रशासन व जन प्रतिनिधि का दावा है कि छठ पर्व के दौरान हर घाट को ठीक कर दिया जायेगा.
मुख्य पार्षद खालिद अनवर ने बताया कि शहर के जिन 21 तालाबों में छठ पर्व होगा वहां आवश्यकता के अनुसार मिट्टी, ब्लिचिंग पावडर, चूना व अन्य समान मुहैया करायी जा रही है. छठ व्रतियों को परेशानी नहीं होगी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकार झा व अन्य जनप्रतिनिधियों ने शहर स्थित विभिन्न तालाबों का निरीक्षण किया.
सफाई में जुटे लोग
नगर स्थित तालाबों की साफ-सफाई के लिए आम आदमी के साथ-साथ नगर प्रशासन भी सहयोग कर रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी घाटों की साफ सफाई में जोर शोर से लोग जुटे हुए हैं. युवाओं द्वारा सुबह से ही टोली बनाकर घाटों की साफ सफाई सजावट का काम करते हुए देखा जा रहा है.
महंगाई की मार
महंगाई का असर छठ पर्व के दौरान और अधिक दिख रहा है. हर समान की कीमत अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़ी हुई है. नारियल, केला, गन्ना, शकरकंद, गुड़, बांस के बने समान, हल्दी, अदरक, फल, सहित अन्य सामान की कीमत आसमान छू रहा है. बाजार से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदार केला व नारियल काे दो से तीन गुणा अधिक कीमत पर सामान बेच रहे हैं. भीड़ अधिक रहने के कारण लोग मोल भाव भी नहीं कर पा रहे हैं.
केला 30 से 40 रुपये दर्जन बिक रहा है. जबकि नारियल की कीमत भी 30 से 40 रुपये प्रति पीस के दर से बिक रहा है. वहीं, गुड़ का कीमत 60 से 80 रुपये तक हो गया है. शकरकंद 18 रुपये पाव में बेचा जा रहा है. अन्य दिनों में 20 से 30 रुपये में बिकने वाला कोनिया व डगरा का कीमत अभी 40 से 60 रुपये तक हो गया है. वहीं आलू ने तो लोगों की हालत को खराब कर दिया है. लोगों की माने तो इस साल आलू की कीमत अपने हर रिकार्ड को इस क्षेत्र में तोड़ दिया है. यह लोगों को काफी खल रहा है, लेकिन आस्था व श्रद्धा के इस पावन पर्व पर कमरतोड़ महंगाई के बावजूद लोग सामान की खरीदारी कर रहे हैं.
तालाबों की स्थिति खराब
नप प्रशासन भले ही तालाबों की छठ तक सफाई के दावे कर रहे हो, लेकिन इसके सामने कई चुनौती हैं. नप प्रशासन द्वारा ही कई घाट के समीप कचरा फेंके जाने के कारण इस पर्व में व्रतियों व आम श्रद्धालुओं को घाट पर रहने में काफी परेशानी होगी. शहर के मुरली मनोहर तालाब के किनारे जहां कचरा व जलकुभी का अंबार है, वहीं बगल में ही आस पास के उठाये गये कचरा ही नप प्रशासन द्वारा फेंका गया है.
अब यदि नप प्रशासन इन कचरों को यहां से नहीं फेंकता है तो लोगों को पर्व के दौरान दुर्गंध से जूझना होगा और यदि फेंकता है तो कचरा के इस ढेर को ही साफ करने में नप प्रशासन को कई दिन लग जायेंगे. मालूम हो कि नप क्षेत्र के तहत आने वाले मुरली मनोहर तालाब में सैकड़ों परिवार का पूजा किया जाता है. बड़ा बाजार, संकट मोचन कॉलोनी, शंकर चौक, चभच्चा चौक, गोशाला चौक, आदर्श नगर कॉलोनी सहित कई क्षेत्र के लोग इस तालाब में छठ पूजा करने आते हैं. हालांकि नप प्रशासन के अधिकारी बताते हैं कि सभी तालाबों की सफाई समय रहते कर लिया जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
नप के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंरक झा बताते हैं कि नगर क्षेत्र के 21 तालाबों को पर्व को लेकर
पूरी तरह से तैयारी कर लिया जायेगा. शहर के दो तालाबों पर विशेष
इंतजाम होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें