नवजात की चोरी, नाटकीय ढंग से बरामद खजौली. थाना क्षेत्र के भकुआ गांव में बीती रात मो. मिस्टर की छह दिन के नवजात शिशु को बच्चा चोर गिरोह की महिला द्वारा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है , हालांकि बाद में नाटकीय ढंग से बच्चा बरामद कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक नवजात शिशु की मां नाजों खातून ने बताया कि वह अपने नवजात शिशु को लेकर घर में सोयी हुई थी. घर का दरवाजा खुली हुई थी. रात के करीब 12 बजे में नींद खुलने पर बेड पर बच्चे को नहीं देख कर शोर मचायी. शोर पर घर के सभी सदस्य एवं गांव वाले इकट्ठा हो गये .घर में बच्चे की खोजबीन करने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से खेत, खलिहान एवं झाड़ी में खोजबीन किया गया , पर बच्चे का पता ठिकाना नहीं मिला. ग्रामीण एवं परिवार वाले थक हार कर घर की दरवाजा खुले रहने के कारण किसी जानवर द्वारा बच्ची को उठा ले जाने की शंका व्यक्त की गयी . इधर बच्चा चोर के गिरोह की महिला नवजात शिशु को लेकर भकुआ गांव से सात किलोमीटर दूर खजौली रेलवे स्टेशन के पास भारतीय स्टेट बैंक के परिसर में खुशबू मोबाइल सेंटर के बरामदा पर एक महिला को यह कहकर बच्चे को थमा गयी कि कुछ सामान दुकान से लेकर आ रही है. बच्चा को छोड़कर उक्त महिला फरार हो गया. जब महिला अपनी नवजात शिशु को लेने करीब दो घंटों तक नहीं आयी तो लोगों द्वारा शंका व्यक्त करने पर स्थानीय निवासी अजय कुमार श्रीवास्तव ने खजौली थाना को फोन कर सारी घटना की जानकारी दी गयी. खजौली थाना के थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह को घटना स्थल पर पहुंचने से पहले नवजात शिशु का परिजन पहुंच कर अपने बच्ची को घर ले गये. वहीं थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों से बात करने पर यह संभावना जतायी जा रही है कि बच्चा चोरी करने वाली महिला का नाम शकीना खातून जो नेपाल के मिरचैयां का रहने वाली है. थानाध्यक्ष ने महिला बच्चा चोर गिरोह का छानबीन जारी कर दी है.
नवजात की चोरी, नाटकीय ढंग से बरामद
नवजात की चोरी, नाटकीय ढंग से बरामद खजौली. थाना क्षेत्र के भकुआ गांव में बीती रात मो. मिस्टर की छह दिन के नवजात शिशु को बच्चा चोर गिरोह की महिला द्वारा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है , हालांकि बाद में नाटकीय ढंग से बच्चा बरामद कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक नवजात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement