कमतौल/बेनीपुर : पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार यदि बिहार में बनी तो गो हत्या करने वाले को दस साल की सजा का प्रावधान किया जायेगा. इसके लिए कानून बनाया जायेगा. गो हत्या पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.
वे शनिवार को बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के मायापुर एवं जाले विधानसभा क्षेत्र के कमतौल में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. श्री मोदी ने कहा कि जिस नीतीश को भाजपा ने आज इस मुकाम तक पहुंचाया, जब वे भाजपा के खासकर उनका (सुशील मोदी) नहीं हुए तो वे (नीतीश) भला लालू के कब तक रहेंगे. नीतीश कुमार अपना जनाधार खो चुके हैं.
वे लालू प्रसाद के वोट के सहारे फिर सत्ता में आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के पास जनता को बताने के लिए अपनी उपलब्धि कुछ नहीं है. लालू प्रसाद जात-पात की राजनीति कर रहे हैं, पर बिहार की जनता जात-पात एवं धर्म से ऊपर उठकर बिहार के विकास के लिए वोट करेगी. श्री मोदी ने कहा कि बिहार की बेटी साइकिल की नहीं स्कूटी की सवारी करेगी़