खुटौना : कमलपुर सहित कई गांवों में पैदल यात्रा किया. लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी प्रमुख दलों की नजर मंे यहां के समर्पित कार्यकर्ता, जनता की कोई अहमीयत नहीं है. वे यहां के लोगों को झोला उठाने वाले ही समझते रहे हैं. जिसका जबाव इस बार क्षेत्री की जनता 5 नवंबर को मतदान के ताकत से देगी. यहां की जनता शांति चाहती है.
पर राजनीतिक दल व राजनेता यहां के लोगों के उपर अपराधी प्रबृति के व्यक्ति को बढावा देने की दिशा में काम कर रहे हैं. जिसे जनता कभी बरदाश्त नहीं कर सकते हैं. कहा कि यहां की जनता की समस्याओं के निदान की कोई पहल नहीं हो पा रही है. हर ओर समस्याओं का अंबार है. पर नेता व अधिकारी को इन बातों की परवाह ही नहीं है.
किसानांे के उपजाये धान को रखने की उचित सुविधा नहीं है. जिस कारण हर साल हजारों क्विंटल धान बर्बाद हो जाता है. मजबूरी में किसान अपने धान को औने पौने कीमत पर बेचते हैं. उन्होनंे लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किया. इस दौरान उनके साथ नारायण पासवान, मनोज गुप्ता, विद्यानंद साह, दीपक चौधरी, विजय प्रसाद, बद्री राम, चंदन कुमार मंडल सहित सैकड़ो लोग शामिल थे.