23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मंगलराज लाने के लिये बना है महागंठबंधन : लालू यादव

बिहार में मंगलराज लाने के लिये बना है महागंठबंधन : लालू यादवफोटो: 6,7 परिचय: राजनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते राजद सुप्रीमो व उपस्थित भीड़ राजनगर/बिस्फी . राजद सुप्रीमों लालु प्रसाद यादव शनिवार को राजनगर के राज मैदान, बिस्फी के खंगरैठा व पंडौल प्रखंड के मकसूदा में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान […]

बिहार में मंगलराज लाने के लिये बना है महागंठबंधन : लालू यादवफोटो: 6,7 परिचय: राजनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते राजद सुप्रीमो व उपस्थित भीड़ राजनगर/बिस्फी . राजद सुप्रीमों लालु प्रसाद यादव शनिवार को राजनगर के राज मैदान, बिस्फी के खंगरैठा व पंडौल प्रखंड के मकसूदा में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान राजनगर के राज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि महागंठबंधन का उद्देश्य बिहार में मंगलराज स्थापित करना है. पर यह भाजपा को ठीक नहीं लग रहा. इसलिये महागंठबंधन के वोटर को पाकिस्तानी का नाम दिया जा रहा है. पर जनता के सामने अब ऐसे नारेबाजी व बयानवाजी से कोई फायदा भाजपा को नहीं होने वाली है. श्री यादव ने कहा कि भारत के पीएम को इन दिनों चुनावी सभा व विदेश दौरा का शौक आ गया है. एक ओर सीमा पर गोलीबारी हो रही है. दूसरी ओर पीएम इस समस्या का निदान करने या सामना करने के बजाय राज्य के चुनाव में दौरा पर दौरा कर रहे हैं. कहा कि लोक सभा चुनाव के दौरान मंत्री नरेंद्र मोदी कहा करते थे कि उनका सीना 56 इंच का है. पर आज इनकी सीना कम होकर 32 इंच पर आ गयी है. नहीं तो पाकिस्तानी हमले का जबाव देते. कहा कि सोनिया गांधी – नीतीश – लालू की जोड़ी बिहार में मंंगलराज स्थापित करना है. जिसे विरोधी जंगलराज बता रहे हैं. लोगों को अच्छे दिन का वादा कर मोदी ने बुरे दिन की ओर ढ़केल दिया है. उन्होंने युवाओं रोजगार देने के नाम पर वोट तो लिया पर युवा आज भी सड़कों पर नौकरी के लिए भटक रहा है. हार के डर से कुछ भी करने वाले बीजेपी अफवाह की हवा फैलाकर बिहार में अमन चैन को खराब करने की कोशिश किया जा रहा है. श्री यादव ने कहा कि बिहार की जनता न तो उनके अफवाह में फंसने वाले हैं और न ही झांसे में आने वाले हैं. श्री यादव ने उपस्थित भीड़ से महागंठबंधन के प्रत्याशी रामअवतार पासवान के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मंच की अध्यक्षता जहां हरि यादव कर रहे थे, वहीं संचालन प्रखंड जदयू अध्यक्ष शंभू सिंह कर रहे थे. इस मौके पर राजद प्रत्याशी राम अवतार पासवान , कांग्रेस नेत्री इंदिरा झा, हरिश्चंद्र झा उर्फ फौजी, संजय कुशवाहा, साधु पासवान, सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया. मौके पर प्रफुल्ल कुमार ठाकुर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे. बिस्फी में के खंगरौठा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लोग बाहर से आकर बिहारियों को भ्रमित कर रहे हैं. भाजपा के लोग सद्भावना एवं शांतिपूर्ण समाज मे सांप्रदायिकता फैलाना चाहती है. इस चुनाव को वे अतिंम लड़ाई बताते हुये नीतीश कुमार को फिर से सीएम की कुर्सी पर बैठाकर देश मे जन आंदोंलन का बिगुल फूंक कर मोदी को कुर्सी से हटाने करने की शुरूआत करेंगे. सभा की अध्यक्षता दिनेश भगत ने की. मौके पर बिस्फी प्रत्याशी डा फैयाज अहमद, जदयू नेत्री सीमा मडंल , कांग्रेस के अहमर हसन दुलारे , बिमल यादव, राजद नेता मो. इलियास , अजितनाथ यादव , छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोश गोस्वामी, बिनोद यादव के अलावे महागठबधंन के कई कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें