टैंपो पलटने से एक दर्जन लोग जख्मी निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन के बाद वापस घर जाने के दौरान हुईं घटना फोटो- 15 परिचय: घायल लोग झंझारपुर: विधान सभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी डा सुनील कुमार झा के समर्थकों से भड़ी एक टेंपू नरूआर आइबी के समीप पलट गयी. इसमें 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने सभी जख्मियों को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. जानकारी पर प्रत्याशी अस्पताल पहुंचे और सभी का इलाज करवाया. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में डा. सुनिल कुमार झा बुधवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल करने आये थे. बेहट स्थित कार्यालय पर नाश्ता के बाद वापसी में एक टैंपूं में कई समर्थक सवार होकर घर जा रहे थे. झंझारपुर कमला के रेल सह सड़क पुल के पास अचानक ऑटो पलट गयी. जिसमें तेरह लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलो का इलाज झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल मे चल रहा है. सभी घायल व्यक्ति भैरवस्थान थाना के रैयाम गांव के हैं. घायलो मे महेंद्र मुखिया, रामा मुखिया, शंभू मुखिया, सोमनी मोसोमात, उषा देवी, ललीत मुखिया, कुमारी देवी, रामचरित्र मुखिया, ललीता देवी, मूर्ति देवी, शांति देवी, सूर्ति देवी और बुचिया देवी शामिल है. झंझारपुर थाना के एएसआई हरेराम सिंह अस्पताल पहुंच कर घायलों से मिले.
टैंपो पलटने से एक दर्जन लोग जख्मी
टैंपो पलटने से एक दर्जन लोग जख्मी निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन के बाद वापस घर जाने के दौरान हुईं घटना फोटो- 15 परिचय: घायल लोग झंझारपुर: विधान सभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी डा सुनील कुमार झा के समर्थकों से भड़ी एक टेंपू नरूआर आइबी के समीप पलट गयी. इसमें 13 यात्री गंभीर रूप से घायल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement