महागंठबंधन व राजग के प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन
राजनगर : विधानसभा चुनाव 2015 के पांचवें व अंतिम चरण में बुधवार को परचा दाखिल को लेकर गहमागहमी रहने वाला है. बुधवार को राजनगर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों में महागंठबंधन के प्रत्याशी रामावतार पासवान नामांकन के लिए झंझारपुर अपने समर्थकों के साथ पहुंचने वाले हैं.
वहीं, राजग प्रत्याशी रामप्रीत पासवान भी अपना नामांकन का परचा दाखिल करने के लिए डीसीएलआर कार्यालय पहुंचेंगे. साथ ही कई अन्य छोटे दलों व निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन के लिए झंझारपुर पहुंचेंगे. बतातें चले कि राजनगर विधानसभा क्षेत्र की नामांकन करने की जगह में बदलाव कर पहली बार झंझारपुर अनुमंडल किया गया है.
इस बावत डीसीएलआर सह राजनगर विस के निर्वाची पदाधिकारी उमेश भारती ने बताया कि नामांकन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. 169 बूथों पर बटन दबाकर होगा फैसला राजनगर. विधानसभा क्षेत्र में राजनगर प्रखंड के कुल 25 पंचायत व अंधराठाढ़ी के 18 पंचायतों के कुल दो लाख 72 हजार एक सौ दस मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला पांच नवंबर को 169 बूथों पर बटन दबाकर करेंगे.