30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू के लक्ष्मेश्वर राय सहित 12 ने भरे नामांकन के परचे

मधुबनी : विधानसभा निर्वाचन 2015 के पांचवें चरण के नामांकन के पांचवें दिन सोमवार को जिले भर में विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसमें लौकहा विधानसभा सीट के लिए जदयू प्रत्याशी लक्ष्मेश्वर राय सहित अन्य उम्मीदवार शामिल हैं. मधुबनी, बिस्फी एवं बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र के […]

मधुबनी : विधानसभा निर्वाचन 2015 के पांचवें चरण के नामांकन के पांचवें दिन सोमवार को जिले भर में विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

इसमें लौकहा विधानसभा सीट के लिए जदयू प्रत्याशी लक्ष्मेश्वर राय सहित अन्य उम्मीदवार शामिल हैं. मधुबनी, बिस्फी एवं बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र के लिए मुख्यालय में एक-एक नामांकन हुआ.

मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी शाहिद परवेज के समक्ष सीपीआई माले के प्रत्याशी ध्रुव नारायण कर्ण ने नामांकन का परचा दाखिल किया. इसके प्रस्तावकों में मोती लाल शर्मा, शिव कांत चौधरी, सुनील कुमार यादव, शंकर पासवान शामिल थे.

बिस्फी विधान सभा क्षेत्र के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी मिथिलेश कुमार झा चून्नू ने निर्वाची पदाधिकारी हाकीम प्रसाद के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इनके प्रस्तावक सीपीआइ के जिला मंत्री हेमचंद्र झा, राम चंद्र यादव, मनोज कुमार एवं प्रेम चंद्र झा थे.

बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के लिए सीपीआइ के सूर्य नारायण महतो ने निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह के समक्ष नामांकन का परचा भरा.

इनके प्रस्तावक सत्येंद्र कुमार सिंह, राम चंद्र यादव एवं हेमोलाल पासवान थे. वहीं, हरलाखी से सीपीआइ के पूर्व विधायक राम नरेश पांडेय, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भोगेंद्र ठाकुर ने निर्दलीय, रजनीश कुमार शिवसेना से, आशा देवी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में परचा दाखिल किया.

जबकि बेनीपट्टी से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नवल किशोर ने नामांकन परचा दाखिल किया. जबकि फुलपरास से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति झा ने नामांकन किया है. जबकि झंझारपुर विधान सभा से निर्दलीय प्रत्याशी मो. मंजूर आलम एवं हसनैन शामिल है. कांग्रेस प्रत्याशी 14 को भरेंगे नामांकन का परचा मधुबनी.

बेनीपट्टी व हरलाखी विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी 14 को नामांकन का परचा भरेंगे. इस बात की जानकारी देते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रो शीतलांबर झा ने बताया कि बेनीपट्टी से भावना झा व हरलाखी विधान सभा से मो शब्बीर अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

उन्होंने बताया कि इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ. शकील अहमद, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार चौधरी के अलावे प्रदेश के अन्य कई नेता भाग लेंगे. उन्होंने अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं के पहुंचने का आह्वान किया है.

साथ ही महागंठबंधन के सभी घटक दलों के प्रत्याशियों के नामांकन में शिरकत करने का आह्वान किया है. बेरोजगारी के अभाव में पलायन कर रहे युवा: धनेश्वर फोटो: 17जनसंपर्क करते भामिपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिस्फी: भारतीय मित्र पार्टी के अध्यक्ष सह बिस्फी विधान सभा प्रत्याशी धनेश्वर महतो ने सोमवार को बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान किया.

जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री महतो ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा राज्य में शासन सत्ता के दौरान राज्य के विकास के लिए कभी नहीं सोचा उन्होंने अपना एवं अपने परिवार का विकास किया. उन्होंने कहा कि जिले में सूखे की स्थिति है किसान भूखे मर रहे हैं पर यहां शासन करने वालों को इससे कोई लेना देना नहीं रहा. ऐसे में क्षेत्र की जनता एक उम्मीद के साथ नये लोगों को राजनीति में देखना पसंद करना चाह रही है.

स्वच्छ छवि एवं ईमानदार लोगों के प्रति जनता का झुकाव हो रहा है. श्री महतो ने कहा कि नौजवान बेरोजगारी का दंश झेलते हुए राज्य से पलायन कर रही है. जिले में रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं है ऐसे में अगर भारतीय मित्र पार्टी सत्ता में आती है तो जिले में चीनी मिल सहित अन्य उद्योग धंधे को लगाया जायेगा.

श्री महतो बिस्फी के खपड़पुरा, ककरौल, मुरजौलिया, रघौल सहित कई गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस मौके पर ललित कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रामजतन महतो, सीता देवी, सबरी देवी, माणिक यादव, रामदेव राय, शशि प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें