जयनगर, मधुबनीः रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के बीच झोंपड़ी के किनारे शनिवार की सुबह लावारिस हालत में नये कुकर को देख बम होने की आशंका से लोगों के बीच दहशत फैल गयी.
सूचना मिलते ही डीएसपी सुधीर कुमार दल बल के साथ पहुंचे. इन्होंने कुकर बम होने की बात कही. इसके बाद क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गयी. दरभंगा से पहुंचे बम निरोधक दस्ता ने कुकर को खोलकर उसमें कागज में बांध कर रखे बारूद को निकाल कर नष्ट किया.इसे बम निरोधक दस्ते ने दहशत फैलाने की साजिश करार दिया. इन्होंने बताया कि कुकर बम को ठीक से नहीं तैयार किया गया था.
एसडीओ गुलाम मुस्तफा अंसारी व डीएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया एवं पूरे शहर में सुरक्षा गश्त बढ़ा दी. डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि यह शरारती तत्वों का काम था.