23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक पर बैठक , सवाल असली बीइओ कौन

बैठक पर बैठक , सवाल असली बीइओ कौन बेनीपट्टी बीआरसी में तीन बीईओ के पहुंचने से शिक्षक व कर्मी संशय में फोटो: 11, परिचय: बैठक में शामिल बीईओ बेनीपट्टी. तीन बीइओ के प्रभार मिलने से इन दिनों बेनीपट्टी बीआरसी का माहौल गरमाने लगा है. यहां पहले से तैनात बीइओ मीना कुमारी के निलंबित होने के […]

बैठक पर बैठक , सवाल असली बीइओ कौन बेनीपट्टी बीआरसी में तीन बीईओ के पहुंचने से शिक्षक व कर्मी संशय में फोटो: 11, परिचय: बैठक में शामिल बीईओ बेनीपट्टी. तीन बीइओ के प्रभार मिलने से इन दिनों बेनीपट्टी बीआरसी का माहौल गरमाने लगा है. यहां पहले से तैनात बीइओ मीना कुमारी के निलंबित होने के बाद तीन बीईओ के पहुंचने की चर्चाएं अब जोर पकड़ने लगी हैं. इससे प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों में न केवल संशय की स्थिति बनी है बल्कि बीआरसी कर्मी भी इन दिनों सकते में आते दिखने लगे है. लोगों और कर्मियों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर किसे असली बीईओ माना जाये. बीते मंगलवार को एक ओर जहां मधवापुर बीइओ उमेश बैठा बीआरसी पहुंचकर कर्मियों व शिक्षकों के साथ बैठक करते हैं. वहीं बुधवार को रहिका बीइओ कृष्ण मोहन ठाकुर ने प्रभार लेने का दावा करते हुए बीआरसी कर्मियों व शिक्षकों की बैठक बुला दी. दोनों बीइओ के अलावा एक और बीइओ को प्रभार मिलने की चर्चा भी लोगों को सकते में डाल दिया है. वहीं बुधवार को बीइओ श्री ठाकुर ने बताया कि उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के आलोक में बेनीपट्टी का प्रभार ले रहे हैं. पर अन्य बीइओ को प्रभार मिलने की जानकारी उन्हें नही है. दूसरे तरफ यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि बिना पूर्व बीइओ के द्वारा प्रभार दिये ही नये प्रभारी बीइओ श्री ठाकुर के द्वारा आखिर किस प्रकार शिक्षकों को वेतन संबंधित बैठक बुलायी जा रही है. जबकि बीइओ श्री ठाकुर ने कहा बीआरसी की व्यवस्थाओं को पटरी पर लाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. मौके पर संकुल समन्वयक सुनील कुमार मिश्र, रवींद्र कुमार, ललित पासवान व श्रीपत झा समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.10 अक्तूबर को सभी विद्यालय से जागरुकता रैली निकालें जायेफोटो: 12 , परिचय: संकुल समन्वयक की बैठक में उपस्थित अधिकारी बेनीपट्टी. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में मेघदूतम सभागार में सभी संकुल समन्वयक व बीआरपी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में श्री कुमार ने उपस्थित कर्मियों को 10 अक्टूबर को अपने-अपने विद्यालयों में मतदाता जागरुकता रैली निकाले जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कर्मियों से कहा कि चिन्हित 13 बूथों पर मतदान का प्रतिशत बेहतर करने के लिये युद्ध स्तर पर मतदाता जागरुकता अभियान चलाना सुनिश्चित करें. ताकि इन बूथों पर पहले के अपेक्षा बेहतर मत प्रतिशत में मतदान हो सके. वहीं इसमें कोताही बरते जाने वाले कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात भी उनकी ओर से कही गई. उन्होंने इसके लिये निर्धारित तिथि को 10 से 12 बजे के भीतर अभियान चलाने का समय निर्धारित कर इसे गंभीरता से लेने को निर्देशित किया. मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार, पशुपालन पदाधिकारी डा. सुमन, स्वीप पर्यवेक्षक विकास कुमार सीआरसी सुनील कुमार मिश्र, रवींद्र झा, लक्ष्मण प्रधान आदि अन्य लोग भी मौजूद थे.मेंहदी लगाओ मतदान बढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित फोटो: 13 , परिचय: मेंहदी लगाओं कार्यक्रम में उपस्थित लोग बेनीपट्टी. प्रखंड क्षेत्र के सलहा के अलावे विभिन्न पंचायत लोक शिक्षा केंद्रों पर साक्षर भारत मिशन के तहत मेंहदी लगाओ मतदान बढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित की गयी. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलहा के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरुकता रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया गया. इसमें प्रेरकों, टोलासेवकों, और नवसाक्षरित महिलाओं के द्वारा महिला मतदाताओं को मेंहदी लगा मतदान में भाग लेने की शपथ खिलायी गयी. कार्यक्रम की जानकारी आम होते ही बड़ी संख्या में महिला मतदाता कार्यक्रम स्थल पर पहुंच अभियान में शामिल हो गयीं और निर्धारित तिथि पर निर्भीकतापूर्वक मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने की हामी भरीं. इस दौरान कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक साक्षरता आरके निराला ने उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुये कहा कि जिस प्रकार हाथों में मेंहदी लगाने पर उसकी लाली सुकून देती है. उसी प्रकार यह मेंहदी लगाओ अभियान मतदान प्रतिशत बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी. इसलिये हर हालत में सब काम छोड़कर पहले मतदान करना सुनिश्चित करें ताकि बेहतर जनप्रतिनिधि का चयन किया जा सके. वहीं केआरपी दिनेश पासवान ने सभी मतदाताओं के मतदान से राज्य की बेहतर व्यवस्था बहाल करने में सहूलियत होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संबंधित विद्यालयों के एचएम ने किया. मौके पर वरीय प्रेरक अजय कुमार, सहायक प्रेरक रुबी कुमारी, टोलासेवक अरुण कुमार साफी, धर्मेंद्र कुमार साफी एचएम शालिग्राम यादव समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें