22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवें चरण का नामांकन कल से, तैयारी पूरी

मधुबनी : बिहार विधानसभा निर्वाचन 2015 के पांचवें व अंतिम चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा में गुरुवार से शुरू हो जायेगी. आठ से 15 अक्तूबर तक जिले के 10 विधानसभा चुनाव क्षेत्र में खड़े होने वाले प्रत्याशी इसी दौरान अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप नारायण ने […]

मधुबनी : बिहार विधानसभा निर्वाचन 2015 के पांचवें व अंतिम चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा में गुरुवार से शुरू हो जायेगी.

आठ से 15 अक्तूबर तक जिले के 10 विधानसभा चुनाव क्षेत्र में खड़े होने वाले प्रत्याशी इसी दौरान अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप नारायण ने 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 निर्वाची पदाधिकारी बनाए हैं. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया को लेकर व्यापक तौर पर सुरक्षा के इंतजाम होंगे. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.
यहां भरेंगे पर्चा
विधानसभा चुनाव में नामांकन परचा दाखिल करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये हैं. इसके तहत जिला मुख्यालय में मधुबनी, बिस्फी एवं बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन होगा.
इनमें सदर अनुमंडल कार्यालय के एसडीओ कार्यालय में मधुबनी विधानसभा क्षेत्र, डीआरडीए के डीडीसी कार्यालय में बिस्फी विधानसभा एवं डीडीएलआर कार्यालय में बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र का नामांकन होगा.
झंझारपुर एसडीओ कार्यालय में झंझारपुर विधानसभा एवं डीसीएलआर कार्यालय में राजनगर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
जबकि बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय में बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र का एवं डीसीएलआर कार्यालय में हरलाखी विधान सभा क्षेत्र का नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा.
वहीं, फुलपरास अनुमंडल कार्यालय में फुलपरास विधानसभा का एवं डीसीएलआर कार्यालय में लौकहा विधानसभा क्षेत्र का नामांकन पत्र दाखिल होगा. वहीं, खजौली विधानसभा क्षेत्र का नामांकन एसडीओ कार्यालय जयनगर में दाखिल किया जायेगा.
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम
कल से होने वाले नामांकन के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था प्रशासन ने की है. मधुबनी विधानसभा के निर्वाची सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी शाहिद परवेज ने बताया कि जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर नामांकन के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं.
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में पहला स्तर थाना चौक से वाट्सन उच्च विद्यालय तक पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की उपस्थिति में सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे.
दूसरे स्तर पर जिन कार्यालयों में नामांकन दाखिल होना है. उस कार्यालय के बाहर मुख्य गेट पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं एवं तीसरे स्तर पर नामांकन कक्ष के बाहर पुलिस की व्यवस्था रहेंगे.
उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशी अपने साथ चार प्रस्तावक के साथ नामांकन कक्ष में दाखिल अपने साथ चार प्रस्ताव के साथ नामांकन कक्ष में दाखिल हो सकते हैं.
नामांकन कार्यालय के 100 मीटर परिधी के बाहर तक ही वह अपने तीन गाड़ी के साथ आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिले में धारा 144 लागू रहने के कारण हरबे हथियार अथवा जुलूस की शक्ल में नामांकन के लिए आना प्रतिबंधित है.
आज से कटेगा एनआर
विधान सभा निर्वाचन 2015 में खड़े होने वाले प्रत्याशी के नामांकन पत्र के लिए एनआर (नाजीर रशीद) कटाना होता है. एनआर रशीद कटाने के उपरांत ही प्रत्याशी नामांकन पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
विधानसभा बार एनआर रशीद निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से बुधवार से कटना शुरू हो जायेगा. सामान्य कोटि के प्रत्याशी के लिए 10 हजार एवं एससी एसटी वर्ग के प्रत्याशी के लिए यह राशि पांच हजार है. निर्वाची पदाधिकारी मो परवेज ने बताया कि सात अक्तूबर से एनआर कटना शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें