दुकानों से उड़ाया लाखों का माल
Advertisement
बैंक का लॉकर खोलने की कोशिश
दुकानों से उड़ाया लाखों का माल बैंक के कंम्प्यूटर को किया क्षतिग्रस्त बैंक चोरी में नाकाम होने पर चोरों ने तीन दुकानों से हजारों की चोरी बेनीपट्टी : अरेर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा हरि हरस्थान मंदिर स्थित उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी का प्रयास किया. चोरों ने मंदिर परिसर […]
बैंक के कंम्प्यूटर को किया क्षतिग्रस्त
बैंक चोरी में नाकाम होने पर चोरों ने तीन दुकानों से हजारों की चोरी
बेनीपट्टी : अरेर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा हरि हरस्थान मंदिर स्थित उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी का प्रयास किया.
चोरों ने मंदिर परिसर में प्रवेश के मुख्य गेट में ताला तोड़ दिया. बैंक में लगे चार तालों को तोड़कर बैंक लॉकर को खोलने का प्रयास किया. इस दौरान चोरों ने बैंक के चार कंम्प्यूटर को क्षतिग्रस्त भी कर दिया है. बैंक में प्रवेश करने से पूर्व चोरों ने बैंक के सायरन के तार को काट दिया था.
इससे पूर्व चोरों ने मंदिर परिसर के बाहरी भाग में स्थित तीन दुकानों के कटघरे व गेट को तोड़कर लगभग 17 हजार नकद सहित एक लाख से अधिक के मूल्य के सामान की चोरी कर ली. अरेर थानाध्यक्ष संजय कुमार व अवर निरीक्षक एमके पांडा सुरक्षा बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरु कर दी.
चोरों ने सावन टेलर्स दुकान से 15 जोड़ी कपड़ा व करीब पांच सौ रुपयों के अलावा हरि साह की मिठाई दुकान के गल्ले से करीब दो हजार की राशि व दस किलो मिठाई और तृप्त नारायण झा के पान दुकान से 15 हजार नकद सहित 10 हजार मूल्य के सिगरेट, पान मसाला, बिस्कुट सहित कई सामान की चोरी कर ली है. एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि कुछ दुकानदारों ने सुबह में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
उस समय बैंक में भी चोरी के प्रयास की सूचना नहीं मिली थी. पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि बैंक प्रबंधक ने बैंक में चोरी के प्रयास की सूचना दी. वहीं बैंक कैशियर श्यामसुंदर ठाकुर ने बताया कि अन्य दिनों की तरह बैंक पहुंचे तो बैंक का ताला टूटा हुआ पाया. उसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी.
इस संबध में एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि कांड बैंक प्रबंधक के लिखित आवेदन पर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
भूमि विवाद में मारपीट , आठ जख्मी
बेनीपट्टी. थाना क्षेत्र के गंगुली गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई. घटना में दोनों पक्षों के आठ लोग बुरी तरह जख्मी हो गये हैं. उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. दोनों पक्षों की ओर से थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पहले पक्ष के किशुन सिंह ने दूसरे पक्ष के रामनारायण साह, जयनारायण साह, बुधन साह व ललित साह पर जमीन विवाद को लेकर हथियार के साथ मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है
.
वहीं दूसरे पक्ष के बुधन साह ने पहले पक्ष के किशुन सिंह, लक्ष्मण राय व षिवनंदन सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि कांड दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. श्री मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों में कई दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा है.
वारंटी गिरफ्तार
मधेपुर. भेजा थाना पुलिस ने एस ड्राइव के तहत कोर्ट वारंटी खजुरी गांव निवासी अमीरी मुखिया को बुधवार गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत झंझारपुर भेज दिया. यह जानकारी भेजा के थानाध्यक्ष रंग बहादुर सिंह ने दी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement