Advertisement
मतदान को बच्चे करेंगे जागरूक
मधुबनी : आसन्न विधानसभा चुनाव में लोगों को मतदान के लिये जागरूक करने के लिये अब छोटे छोटे बच्चों को अभियान में शामिल किया जायेगा. इसकी तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना के निर्देशानुसार जिले के हर सरकारी शिक्षण संस्थान में शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों के बीच […]
मधुबनी : आसन्न विधानसभा चुनाव में लोगों को मतदान के लिये जागरूक करने के लिये अब छोटे छोटे बच्चों को अभियान में शामिल किया जायेगा. इसकी तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना के निर्देशानुसार जिले के हर सरकारी शिक्षण संस्थान में शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों के बीच मतदान को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे
अभिभावक भरेगे संकल्प पत्र
आसन्न विधानसभा में मतदान के लिये हर मतदाता जायेंगे, इसके लिये उनसे उनके घर के बच्चे संकल्प पत्र भरवायेंगे.
पांच को विद्यालयों में जमा करेंगे संकल्प पत्र
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस संबंध में पत्र भेजते हुए कहा है कि शिक्षक दिवस से पूर्व दो सितंबर तक हर बच्चों को संकल्प पत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा. जिसे बच्चे अपने घर ले जाकर अपने अपने अभिभावक से भरवायेंगे. इस संकल्प पत्र को फिर बच्चे 5 सितंबर तक विद्यालय में जमा कर देंगे. इसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक जिला को उपलब्ध करायेंगे.
विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय व शिक्षण संस्थानों में चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रकार के गतिविधि आयोजित किये जायेंगे. इसके तहत बच्चों के बीच ह्य चुनाव में वोट का अधिकार विषय पर छात्र छात्रओं के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम, शैक्षणिक कार्यक्रम, ह्य अपना वोट अवश्य डालने ह्य के मुद्दे पर विद्यालय स्तर पर समारोह का आयोजन किया जायेगा.
वहीं बच्चों के बीच चुनाव में वोट का अधिकार विषय पर आधारित चित्रकारी, रंगोली, वाद विवाद, क्विज, लघु भाषा, निबंध लेखन, नाट्य़ प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा. इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया जायेगा. साथ ही इस अवसर पर अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जायेगा, जिसमें उन्हें समारोहपूर्वक संकल्प दिलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement