इन प्रखंडों में हुआ चुनाव
Advertisement
शांतिपूर्ण हुआ पैक्स चुनाव, 57 फीसदी पड़े वोट
मधुबनी : जिले के आठ प्रखंडों में रिक्त पड़े पैक्स के विभिन्न पदो के लिये मतदान हुआ. बारह हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की घटनाओं की सूचना नहीं है. सभी आठ प्रखंडों में शांतिपूर्णमतदान संपन्न होने की सूचना है. कड़े सुरक्षा इंतजाम के […]
मधुबनी : जिले के आठ प्रखंडों में रिक्त पड़े पैक्स के विभिन्न पदो के लिये मतदान हुआ. बारह हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की घटनाओं की सूचना नहीं है.
सभी आठ प्रखंडों में शांतिपूर्णमतदान संपन्न होने की सूचना है. कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच 39 बूथों पर मतदान हुआ है. कुल 57 फीसदी मत गिरे है.
इनमें महिला वोटरों की भी अच्छी खासी संख्यां देखी गयी. सुबह करीब आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. हालांकि शुरूआत के समय में सभी प्रखंडों में मतों का प्रतिशत काफी कम था. पर दिन के ग्यारह बजे के बाद से वोटरों की तादाद बूथ पर बढने लगे थे. वहीं पहचान पत्र की समस्या कई जगहों पर वोटरों को झेलना पड़ा. हालांकि चुनाव की महता को देखते हुए सहयोगियों द्वारा इसका ससमय इंतजाम कराया गया.
पैक्स के लिये शेष जगहों पंडौल, बाबूबरही, बासोपट्टी, लदनियां, घोघरडीहा, अंधराठाढी, मधेपुर, व झंझारपुर में मंगलवार को चुनाव करा कर रिक्त स्थानों को भरा गया है. इसमें पैक्स अध्यक्ष व सदस्य के अधिकांश पद थे.
आज होगी मतगणना
सभी आठ प्रखंडों में पैक्स के लिये शेष पदों के लिये हुए चुनाव का मतगणना बुधवार को कराया जायेगा. इसकी सभी तैयारी कर ली गयी है. प्रखंडों में इस तैयारी की जायजा पर्यवेक्षकों द्वारा लिया गया.
वहीं बज्रगृह की सुरक्षा के लिये भी कड़े इंतजाम किये गये हैं.
मधेपुर प्रतिनिधि के अनुसार, मधेपुर प्रखंड के तरडीहा परवलपुर एवं बांकी पंचायत पैक्स में मंगलवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. इस चुनाव में मतदान का प्रतिशत 50 रहा. इन तीनों पंचायतों के मतदाता सदस्यों ने अध्यक्ष पद के कुल ग्यारह उम्मीदवारों का भाग्य मत पेटी बंद कर दिया.
सुबह सात बजे से ही पैक्स के मतदाता सदस्य मतदान करने बूथों पर पंक्तिबद्ध हो गए. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराये जाने को लेकर इन बूथों पर सशस्त्र पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई थी. चुनाव के दौरान झंझारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी जगदीश प्रसाद व डीसीएलआर उमेश कुमार भारती निगरानी में जुटे रहे. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह पैक्स निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि मतगणना जवाहर उच्च विद्यालय मधेपुर में बुधवार को करायी जायेगी.
खुटौना प्रतिनिधि के अनुसार, बाबूबरही प्रखंड के तेघरा पंचायत में सामुदायिक भवन पर होने वाले पैक्स अध्यक्ष पद का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. कांटी की टक्कर में तीन प्रत्याशियों क्रमश: महेंद्र यादव, अशोक यादव और रामपरीक्षण चौधरी का भाग्य सोमवार चार बजे पिटारा में बंद हो गया. बूथ के आस-पास पुलिस की कड़ी चौकड़ी देखी गयी.
बूथ नंबर-13 में 321 मत गिरे जबकि कुल मतदाताओं की संख्या-685 थी, वहीं 13(क) बूथ संख्या पर 289 मत गिरे 685 कुल मतदाता इस बूथ पर है और 13(ख) में 386 मत गिराये गये जबकि कुल मतदाता की संख्या 686 था. तीनों पीठासीन पदाधिकारी क्रमश: शोभाकांत झा, रामप्रसाद महतो और संतोष कुमार ने अपने-अपने मत पेटियों को सील कर प्रशासन को सौंप दिया.
पंडौल प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के तीन पंचायतों मे पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गये. प्रखंड के तीन पंचायत मोकरमपुर ,सरिसवपाही और उदयपुर बिठुआर मे पैक्स अध्यक्ष के पदों पर मतदान हुए.
मोकर्रमपुर पंचायत मे 44 प्रतिशत,सरसवपाही पंचायत मे 64 प्रतिशत और उदयपुर बिठुआर पंचायत मे 71 प्रतिशत मतदान हुए. तीन अध्यक्ष पद के लिये कुल आठ उम्मीदवरों के भाग्य के फैसला कल यानि बुधवार को होगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि 19 अगस्त सुबह आठ बजे से मतों की गिनती की जायेगी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement