Advertisement
फुलपरास डीडीओ रिश्वत लेते गिरफ्तार
रिटायर्ड शिक्षक से ले रहा था आठ हजार, निगरानी ने पकड़ा फुलपरास (मधुबनी) : फुलपरास स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह प्रखंड व्ययन पदाधिकारी रामदेव बनैता को निगरानी की टीम ने गुरुवार की सुबह आठ हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. बनैता ने सेवांत लाभ लेने के लिए सहायक शिक्षक देवकृष्ण मंडल से रिश्वत […]
रिटायर्ड शिक्षक से ले रहा था आठ हजार, निगरानी ने पकड़ा
फुलपरास (मधुबनी) : फुलपरास स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह प्रखंड व्ययन पदाधिकारी रामदेव बनैता को निगरानी की टीम ने गुरुवार की सुबह आठ हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है.
बनैता ने सेवांत लाभ लेने के लिए सहायक शिक्षक देवकृष्ण मंडल से रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत उन्होंने निगरानी विभाग पटना से की थी. टीम बनैता को अपने साथ पटना लेकर चली गयी.
निगरानी टीम के डीएसपी पीएन सिंह ने बताया कि प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरली के सहायक शिक्षक देवकृष्ण मंडल अप्रैल में ही रिटायर हो गये. सेवांत लाभ की राशि चार लाख 80 हजार रुपये की निकासी डीडीओ रामदेव बनैता को करनी थी. डीडीओ ने उपकोषागार पदाधिकारी के नाम पर राशि का दो प्रतिशत घूस देने पर ही राशि भुगतान होने की बात बतायी गयी थी. सेवानिवृत्त शिक्षक श्री मंडल ने निगरानी विभाग में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी.
गुरुवार सुबह श्री मंडल को आठ हजार रुपये के साथ बुलाया गया था. निगरानी की टीम ने सादे लिबास में सुबह पांच बजे से ही विद्यालय के चारों ओर जाल बिछा दिया था. इसी बीच व्ययन पदाधिकारी रामदेव बनैता फुलपरास डीडीओ रिश्वत ने बाइक से विद्यालय में प्रवेशकिया. देवकृष्ण मंडल ने आठ हजार रुपये की राशि जैसे ही श्री बनैता को दिया कि टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया.
मुख्यालय में हड़कंप
निगरानी विभाग की छापेमारी से मुख्यालय मे हड़कंप है. विभाग ने इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को दूरभाष पर दिया है. बताया जाता है कि निगरानी की टीम इससे पहले भी देवकृष्ण मंडल की शिकायत की जांच के लिए विद्यालय पर आयी थी. जांच के बाद ही डीडीओ को दबोचा जा सका. टीम में डीएसपी के अलावा इंस्पेक्टर अरुण सिंह सहित दस सदस्य शामिल थे.
फुलपरास मध्य विद्यालय के प्राचार्य सह डीडीओ को गिरफ्तार कर ले जाती निगरानी की टीम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement