12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापाकल से निकला पीला पानी व टैबलेट

बीडीओ ने किया चापाकल को सील, जांच के लिए गया सैंपल लदनियां/खाजेडीह : थाना क्षेत्र के महथा पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कन्या महथा के प्रांगण में गाड़े गये चापाकल में उपद्रवियों की ओर से जहर डाल दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. चापाकल में जहर डाले जाने की बात फैलते ही सोमवार […]

बीडीओ ने किया चापाकल को सील, जांच के लिए गया सैंपल
लदनियां/खाजेडीह : थाना क्षेत्र के महथा पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कन्या महथा के प्रांगण में गाड़े गये चापाकल में उपद्रवियों की ओर से जहर डाल दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
चापाकल में जहर डाले जाने की बात फैलते ही सोमवार को अफरातफरी मचा रहा. इस तहर की बात तब उठी, जब विद्यालय में एमडीएम का भोजन बनाने के लिए पानी लेने के दौरान पीले रंग का पानी निकला. यही नहीं, पानी के साथ एक टैवलेट भी निकला. रसोइया शत्रुघ्न पासवान ने इसकी सूचना तत्काल विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी. विद्यालय प्रधानाध्यापक जोगेंद्र राम ने तत्काल इसकी जानकारी बीडीओ को दी.
बीडीओ विमल कुमार व सीओ जयप्रकाश विद्यालय पहुंचे. उन्होंने उपस्थित संकुल संचालक जगदीश ठाकुर, समन्वयक शीबू महरा, बीआरपी अमरनाथ कामत, एचएम जोगेंद्र राम, प्रेमनाथ गोसाइ के समक्ष चापाकल को सील कर दिया. वहीं, दवा युक्त पानी की जांच कराने के लिए पीएचसी लदनियां को सूचना दी. जहां से आये चिकित्सक डॉ नंदलाल महतो के साथ आये कर्मी ने चापाकल से निकले पानी और टैवलेट जांच कराने के लिए साथ ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें