मधुबनी : स्नेहिल कृतित्व संस्था की बैठक प्रो अमरेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में की गयी. इसमें जिले के झंझारपुर अनुमंडल के खरौआ निवासी राजू मिश्र के यूपीएससी में 65वां रैंक प्राप्त करने पर हर्ष व्यक्त किया गया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि नौ अगस्त को स्थानीय नगर परिषद के विवाह भवन में राजू मिश्र को उनके माता-पिता के साथ सम्मानित किया जायेगा. प्रो श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी संस्था 2009 से ही यूपीएससी में जिला के सफल अभ्यर्थी को सम्मानित कर रही है. उन्होंने कहा कि राजू मिश्र के सफल होने से जिला का तो मान-सम्मान बढ़ा ही है. साथ ही उनके माता-पिता भी सम्मानित हुए है.
बैठक में मानस यादव, राजू कुमार राज, नरेश श्रीवास्तव, डा. उमेश दत्त, विनोद कर्ण, अरुण कुमार झा, इंद्र भूषण रमण, निर्मला श्रीवास्तव, वीरेंद्र यादव, प्रो हरिनारायण महतो, मनोज साह, आकांक्षा राज, अंकित राज, प्रदीप साफी व गोविंद दास मौजूद थे.