17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं की उपस्थिति कम रहने पर होगी कार्रवाई

मधुबनी : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं का नामांकन नहीं बढ़ा तो वार्डेन व संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. ये बातें कस्तूरबा विद्यालय की संभाग प्रभारी आशा कुमारी ने वार्डेन व संचालकों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहीं. नामांकन में कमी जिले में 22 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका […]

मधुबनी : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं का नामांकन नहीं बढ़ा तो वार्डेन व संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. ये बातें कस्तूरबा विद्यालय की संभाग प्रभारी आशा कुमारी ने वार्डेन व संचालकों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहीं.
नामांकन में कमी
जिले में 22 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हैं. कलुआही व रहिका शहरी की हालत काफी दयनीय है. कलुआही में सिर्फ 27 व रहिका शहरी में सिर्फ 29 छात्रएं नामांकित हैं. हरलाखी में सिर्फ 50 छात्रएं नामांकित हैं. संभाग प्रभारी आशा कुमारी ने बताया कि खजौली, खुटौना, लदनियां, मधेपुर, मधवापुर व रहिका ग्रामीण में भी छात्राओं का नामांकन लक्ष्य के अनुरूप नहीं हुआ है. उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया है कि नामांकन के अनुसार विद्यालय में छात्रएं उपस्थित नहीं पायी गयी. सभी वार्डेन व संचालकों को सख्त निर्देश दिया गया कि नामांकन के अनुकूल ठहराव नहीं पाये जाने पर वार्डेन व संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
नियोजन का होगा सत्यापन
केजीबीवी की संभाग प्रभारी आशा कुमारी ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षिकाओं व कर्मियों के प्रमाण पत्र का सत्यापन होगा. सभी 22 कस्तूरबा की शिक्षिकाओं व कर्मियों के प्रमाण पत्र को जिला कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया.
उपयोगिता देने का निर्देश
जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में संभाग प्रभारी ने अंधराठाढ़ी, राजनगर, कलुआही, हरलाखी, घोघरडीहा व कलुआही के वार्डेन व संचालक को अविलंब व्यय की गयी राशि का उपयोगिता देने को कहा. उन्होंने समय से उपयोगिता नहीं देने वाले वार्डेन व संचालकों को कड़ी फटकार लगायी.
होगा हेल्थ चेकअप
बैठक में सभी वार्डेन व संचालकों को नियमित रूप से नामांकित बालिकाओं का हेल्थ कार्ड बनवाकर उनका हर माह महिला चिकित्सक से चेक अप कराने का निर्देश दिया.
होगा सामूहिक जीवन बीमा
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं का ग्रुप इंश्योरेंस कराने के लिए नामांकित छात्राओं की सूची देने का निर्देश वार्डेन व संचालक को दिया गया. प्रति छात्र 314 रुपये 60 पैसे वार्षिक प्रीमियम की राशि दी जाती है. स्टाइपेंड देने के लिये भी वाडेर्ंन व संचालकों को नामांकित छात्राओं की सूची देने का निर्देश दिया गया.
पोशाक के लिये मांगी गयी सूची
वार्डेन व संचालकों को नामांकित छात्राओं को पोशाक के लिये सूची मांगी गई है. समय से सूची नहीं देने वाले वार्डेन व संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
मेनू के अनुसार दें भोजन
बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी वार्डेन व संचालक मेनू के अनुसार छात्राओं को नाश्ता व भोजन दें. संभाग प्रभारी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि कहीं कहीं मेनू का पालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेनू के अनुसार भोजननहीं देने वाले वार्डेन व संचालकों पर कार्रवाई होगी व उनके विरुद्ध बिहार शिक्षा परियोजना के उच्चधिकारियों को लिखा जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व सर्वशिक्षा अभियान हरि नारायण झा ने कहा कि समय से उपयोगिता नहीं देने वाले वार्डेन व संचालकों के वेतन पर रोक लगा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकारी निर्देश के आलोक में ही छात्राओं का नामांकन होगा. डीपीओ ने यह भी कहा कि अनुसूचित जाति,अल्पसंख्यक व अति पिछड़ी जाति की छात्राओं को नामांकन में प्राथमिकता दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें