जयनगर : मंडल संरक्षा अधिकारी समस्तीपुर डीके चांद ने रविवार को समस्तीपुर से जयनगर रेलवे स्टेशन तक के सभी समपार फाटकों, गेटों एवं सिग्नलों का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने विभाग के पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मंडल सरंक्षा अधिकारी ने 13185 गंगासागर एक्सप्रेस के इंजन पर बैठकर समस्तीपुर से जयनगर तक निरीक्षण किया. उनके साथ सेफटी काउंसेलर एचके ठाकुर, स्थानीय अभियंता राजीव कुमार भी साथ थे. मंडल सरंक्षा अधिकारी ने बताया कि समपार फाटकों पर तैनात कर्मी को वर्दी में गाड़ी के गुजरने के समय समपार फाटकों पर हरी झंडी के साथ खड़ा रहने का प्रावधान है.
वहीं जिन स्टेशनों पर गाड़ी का ठहराव नहीं है वहां के स्टेशन अधीक्षकों को भी गाड़ी के गुजरने के समय हरी झंडी लेकर खड़ा होने का प्रावधान है. निरीक्षण के दौरान सभी समपार फाटकों एवं स्टेशनों पर नियमानुसार कर्मी के मौजूद होने की बात सरंक्षा अधिकारी ने कही. निरीक्षण के पश्चात सरंक्षा अधिकारी ने स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में स्टेशन अधीक्षक बी एन सिंह के साथ बैठक का आयोजन कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.