Advertisement
भवनाथ मध्य विद्यालय में मंगलवार को नहीं हुई पढ़ाई
झंझारपुर : मध्याह्न् भोजन खाने के बाद सौ बच्चों के बीमार होने के बाद चर्चा में आये सर्वसीमा के भवनाथ मध्य विद्यालय में मंगलवार को ताला लटका रहा. सुबह में कुछ बच्चे स्कूल आये, लेकिन स्कूल में ताला लटका देख वापस चले गये. स्कूल में शिक्षक भी पहुंचे थे, लेकिन प्रभारी के नहीं पहुंचने के […]
झंझारपुर : मध्याह्न् भोजन खाने के बाद सौ बच्चों के बीमार होने के बाद चर्चा में आये सर्वसीमा के भवनाथ मध्य विद्यालय में मंगलवार को ताला लटका रहा. सुबह में कुछ बच्चे स्कूल आये, लेकिन स्कूल में ताला लटका देख वापस चले गये.
स्कूल में शिक्षक भी पहुंचे थे, लेकिन प्रभारी के नहीं पहुंचने के कारण स्कूल में पढ़ी नहीं हुई. शिक्षक अमित कुमार, सुभाष कुमार यादव, देवन राय, श्री राम साह ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद सिंह के पास ही स्कूल की चाभी रहती है.
स्कूल कैंपस में दो-दो विद्यालय चलते हैं. मंगलवार को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के बच्चे भी पठन पाठन से वंचित रह गये. बीइओ ने बताया कि स्कूल में ताला लगाना कानूनी अपराध है.
इसकी सूचना एसडीओ जगदीश कुमार को दी गयी है. बुधबार को खुद विद्यालय के समय पहुंचकर स्कूल में पढ़ाई शुरू करवाउंगा. उन्होंने बताया कि एमडीएम प्रभारी व बीआरपी के निरीक्षण में चार शिक्षक मौजूद पाये गये हैं. इधर, एसडीओ जगदीश कुमार ने प्रभारी प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद सिंह के निलंबन के लिए विभाग को अनुशंसा भेजी है. वहीं, स्कूल में मंगलवार देर शाम जिला मुख्यालय से टीम आकर जांच की. साथ ही मंगलवार को एसडीओ के निर्देश पर स्कूल से मध्याह्न् भोजन के खाने की जांच के लिए दरभंगा भेजा गया था. खाने के सैंपल की रिपोर्ट आना बांकी है.
मानवाधिकार संगरक्षण प्रतिष्ठान के सदस्य शंभु अग्रवाल प्रशासन से मांग की है कि प्रभारी के अमानवीय व्यवहार के कारण उस प्राथमिकी भी दर्ज होनी चाहिए. प्रभारी की ओर से बच्चे को बीमार स्थिति में छोड़कर फरार होना गंभीर मामला बनता है.
इसके लिए मानवाधिकार आयोग को पत्र भेजकर वस्तुस्थिति की जानकारी दी जायेगी. वहीं, गांव के रमन जी झा ने बताया कि स्कूल के प्रभारी को बरखास्त कर देना चाहिए. स्कूली बच्चे बीमार हैं और प्रधानाध्यापक स्कूल को बंद कर फरार हो गये. इस घटना से पूरे ग्रामीण अक्रोशित हैं.
अनुमंडल के सर्वसीमा गांव स्थित भवनाथ मध्य विद्यालय में मध्याह्न् भोजन में छिपकली से लगभगडेढ़ सौ छात्र बीमार हो गये थे. मध्याह्न् भोजन में छिपकली की बात सामने आने पर विद्यालय के प्रभारी व शिक्षक स्कूल से भाग गये. ग्रामीणों ने इसके विरोध में थोरी देर बिदेश्वर स्थान से झंझारपुर जाने सड़क को जाम कर दिया. सभी बच्चे गला में दर्द करने की शिकायत कर रहे थे.
मध्याह्न् भोजन खाने से एक साथ इतने बच्चे को भरती की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी जगदीश कुमार व डीसीएलआर उमेश भारती, सीएस ओमप्रकास प्रसाद अस्पताल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र ने भी सीएस ओमप्रकाश प्रसाद व एसडीओ जगदीश कुमार से स्थिति का जयजा लिया है. शंकर महतो, बद्री मिश्र को अनुमंडलीय अस्पताल में जायजा लेने भेजा.
वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष राकेश मिश्र, पंकज चौधरी आदि ने भी स्थाल पहुंचकर जायजा लिया. वहीं, पूर्व विधान पार्षद सह योजना पार्षद के निर्देश पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष विरेंद्र नारायण भंडारी, सुधीर कुमार राय, प्रो संजीव कुमार झा ने भी अनुमंडलीय अस्पताल में भरती बच्चे को देखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement