मधुबनीः भूमि विवाद के निष्पादन के मामले में अंचल स्तर पर भारी लापरवाही बरती जा रही है. सरकार की पहल एवं उच्चधिकारी के आदेश की अनदेखी भी यहां की जाती है. ऐसा ही मामला मधवापुर अंचल में सामने आ रहा है. बेनीपट्टी भूमि सुधार अपर समाहर्ता द्वारा विभिन्न वाद में आदेश जारी किया जाता रहा है. जो यहां के अंचल में धुल फांक रहा है.
इस कारण इन मामलों के पक्षकार वर्षो से तंगो तबाह होने को मजबूर होने को विवश है. वाद संख्या 5/10-11 श्याम लाल पासवान बगैरह बनाम किशोरी पासवान का मामला लंबित है. वाद संख्या 38/10-11 राजकांत झा बनाम रियासत हुसैन का मामला भी लंबित है. इसमें अतिक्रमण हटाने का आदेश है. इसी तरह वाद संख्या 65/11-12 एवं 141/11-12 लंबित है. साहरघाट के निवासी राज कांत झा ने इस मामले में डीएम से भी कार्रवाई की मांग की है. जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि भूमि विवाद को शीघ्र निबटाने का सख्त आदेश दिया गया है. लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी.