22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास लाभुकों ने किया प्रदर्शन

मधेपुर : कोसी दियारा गढ़गांव पंचायत के दो दर्जन महिला एवं पुरुषों ने इंदिरा आवास योजना के द्वितीय किस्त की राशि की मांग को लेकर मंगलवार प्रखंड कार्यालय में काफी हो हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन में शामिल मसोमात मुसनी देवी, मसोमात फुलेसरी देवी, […]

मधेपुर : कोसी दियारा गढ़गांव पंचायत के दो दर्जन महिला एवं पुरुषों ने इंदिरा आवास योजना के द्वितीय किस्त की राशि की मांग को लेकर मंगलवार प्रखंड कार्यालय में काफी हो हंगामा किया.
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन में शामिल मसोमात मुसनी देवी, मसोमात फुलेसरी देवी, अनिता देवी, बबिता देवी, मसोमात. सुकनी देवी, सिंहेश्वर माली आदि का कहना था कि उन्हें दो साल पूर्व इंदिरा आवास योजना के प्रथम किस्त की राशि मिली इस राशि से सभी लोगों ने घरों का निर्माण कार्य कर लिया है. द्वितीय किस्त की राशि के लिए हम सभी लोग विगत छ: माह से प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे है. पर कोई सुनने वाला नहीं है. प्रदर्शन में शामिल अनीता देवी ने बताया कि द्वितीय किस्त का आवेदन पूर्व में दिया गया.
पंचायत सचिव के द्वारा जांच कर अनुसंशा भी कर दिया गया. बावजूद उन्हें राशि नहीं दी गई प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों का कहना था कि पूर्व में द्वितीय किस्त की राशि के लिए आवेदन दे चुके है. पर इस दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है इन लोगों का कहना था कोसी दियारा गांव से प्रखंड कार्यालय पहुंचने में कई घंटों का वक्त लगने के साथ किराया के तौर पर एक सौ रुपये खर्च करना पड़ता है. कार्यालय पहुंचने पर उनलोगों की सुनने वाला कोई नहीं होता है कार्यालय कर्मियों के द्वारा सभी लोगों का आवेदन लेने के पश्चात सभी लोग शांत हुए.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर उन्हें द्वितीय किस्त की राशि नहीं मिली तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इस बाबत बीडीओ मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि जिला पदाधिकारी के द्वारा गठित तीन सदस्य टीम के द्वारा योजना में हुई अनियमितता की जांच चल रही है. जांच कार्य समाप्त होने के पश्चात इस योजना की राशि का भुगतान का कार्य किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें