22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्दलीय प्रत्याशी ने किया जनसपंर्क अभियान तेज

मधुबनी : स्थानीय निकाय के कोटे से विधान परिषद के निर्दलीय उम्मीदवार अविनाश रंजन झा ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. मंगलवार को वे अपने समर्थकों के साथ जयनगर, कलुआही एवं बेनीपट्टी प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर उन्हें अपने पक्ष में वोट देने को कहा. इस अवसर पर […]

मधुबनी : स्थानीय निकाय के कोटे से विधान परिषद के निर्दलीय उम्मीदवार अविनाश रंजन झा ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. मंगलवार को वे अपने समर्थकों के साथ जयनगर, कलुआही एवं बेनीपट्टी प्रखंड का दौरा किया.

इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर उन्हें अपने पक्ष में वोट देने को कहा. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जबतक पंचायतों में जनप्रतिनिधियों का मान सम्मान नहीं बढ़ेगा. पंचायतों का विकास संभव नहीं है.

प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क

लौकहा. स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर एनडीए गंठबंधन के प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ के पक्ष में मतदान के लिए लोजपा दलित सेना के प्रदेश महासचिव राजेंद्र पासवान रमण ने एकहत्था, परसाही तथा मझौड़ा पंचायतों का सघन दौरा कर मतदाता प्रतिनिधियों से संपर्क साधा तथा भाजपा, लोजपा तथा रालोसपा गंठबंधन के प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया. इस मौके पर राजनम सिंह, गंगाराम पासवान, लाल बहादुर पासवान, रबी पासवान, चंदे लाल पासवान, संजय चौधरी, देव नारायण पाल आदि थे.

उपेंद्र के नेतृत्व में ही कल्याण संभव

मधुबनी. रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सीतेश चंद्र ठाकुर ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि रालोसपा का गठन नीतीश के निरंकुश शासन के विरुद्ध सूबे में उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में लोकतांत्रिक सरकार के गठन के लिये हुआ था. उन्होंने कहा कि सूबे की जनता उनकी तरफ आशा भी निगाहों से देख रही है.

बिहार का कल्याण उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में ही संभव है. उन्होंने कहा कि मिथिलांचल में बंद चीनी मिल एवं सूत मिल चालू नहीं हुआ, इसके लिये मुख्यमंत्री नीतीश के साथ साथ सुशील मोदी भी जिम्मेवार है, चूंकि सरकार में श्री मोदी उपमुख्यमंत्री थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें