13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंझारपुर को बनाया जाये जिला : इनामुर रहमान

मधुबनी : स्थानीय निकाय से विधान परिषद क्षेत्र मधुबनी के प्रत्याशी मो इनामुर रहमान ने झंझारपुर एवं लखनौर में चुनावी जनसंर्पक के दौरान झंझारपुर को अलग जिला बनाये जाने की वकालत की. लंगड़ा चौक पर सुबह नुक्कड़ सभा में उन्होंने कहा कि झंझारपुर के अलग जिला बनने से पूर्वी क्षेत्र का संपूर्ण विकास होगा. इस […]

मधुबनी : स्थानीय निकाय से विधान परिषद क्षेत्र मधुबनी के प्रत्याशी मो इनामुर रहमान ने झंझारपुर एवं लखनौर में चुनावी जनसंर्पक के दौरान झंझारपुर को अलग जिला बनाये जाने की वकालत की.
लंगड़ा चौक पर सुबह नुक्कड़ सभा में उन्होंने कहा कि झंझारपुर के अलग जिला बनने से पूर्वी क्षेत्र का संपूर्ण विकास होगा. इस दौरान उन्होंने भाजपा व केंद्र की सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्रीय मंत्री मानवीय आधार पर भ्रष्टाचारी को बचाती हैं. केंद्र की सत्ता हथियाने से पहले उनके सभी नारे खोलने साबित हुए हैं. उन्होंने कांग्रेस, राजद, एवं जदयू की भी आलोचना की और कहा कि मधुबनी के विकास एवं पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान के मामले में लोगों को ठगा गया है.
ये सभी एक ही हैं और चुनाव के समय अलग-अलग दोस्ती कर लोगों को ठगने आ जाते हैं. इस चुनाव में धन बल के हो रहे प्रयोग के प्रति पंचायत प्रतिनिधियों को सतर्क रहने का आग्रह किया, ताकि स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के मान सम्मान के साथ कोई खिलवाड़ न कर सकें. मो रहमान ने कहा कि पार्टी लाइन से हट कर चुनाव में नए खड़े उम्मीदवार के प्रति जनप्रतिनिधि का आकर्षण दिखाता है कि इस बार के चुनाव में उन्हें अप्रत्याशित सफलता मिलेगी.
जनसंर्पक अभियान में क्षेत्रीय हस्त करघा बुनकर सहयोग संघ के चेयरमैन हामीद अंसारी, सुरेंद्र नारायण सिंह, भोला पूर्वे, कई सदस्य अभिलाशा झा, मौलाना एमामुद्दीन, दिवाकर यादव, अति पिछड़ा अधिकार मंच के जिला महासचिव सुरेंद्र चौधरी व ललित सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें