22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदगी में जहर घोल रहा कचरा

सदर अस्पताल परिसर में कचरे का लगा अंबार, अधिकारी बेपरवाह मधुबनी : आम तौर पर अस्पताल या चिकित्सा संस्थानों में लोग अपने बीमारी का इलाज कराने आते हैं और इसकी पहचान भी चिकित्सक, दवा एवं इलाज ही रहा है, लेकिन सदर अस्पताल में इन दिनों सारी परिभाषा और पहचान बदली नजर आ रही है. अस्पताल […]

सदर अस्पताल परिसर में कचरे का लगा अंबार, अधिकारी बेपरवाह
मधुबनी : आम तौर पर अस्पताल या चिकित्सा संस्थानों में लोग अपने बीमारी का इलाज कराने आते हैं और इसकी पहचान भी चिकित्सक, दवा एवं इलाज ही रहा है, लेकिन सदर अस्पताल में इन दिनों सारी परिभाषा और पहचान बदली नजर आ रही है. अस्पताल में इलाज को आने वाले लोग कब गंभीर संक्रमण के शिकार हो और अधिक बीमार हो जायें यह कहा नहीं जा सकता है. दरअसल, अस्पताल परिसर में इलाज के बाद अवशिष्ट पदार्थो का ढेर लगा हुआ है. जो लोगों के लिए गंभीर परेशानी व बीमारी को फैलान वाला बन गया है.
गंदगी के बीच में उपचार
अस्पतालों से निकलने वाले कचरा का निस्तारण स्थानीय सदर अस्पताल से नहीं हो रहा है. आलम यह है कि संपूर्ण अस्पताल की गंदगी को परिसर के आइ वार्ड के पीछे एवं पोस्टमार्टम हाउस के समीप फेंका जा रहा है. इस कारण यहां कचरे का ढेर लग गया है. अब हाल यह है कि यह खतरनाक कचरा लोगों की जिंदगी में जहर घोल रहा है. कचरे के ढेर से निकल रही बदबू से यहां आने वाले मरीज के अलावा आसपास के लोग परेशान हैं.
सड़ांध से परेशानी
कचरे के ढेर के पास से गुजरने में लोगों को काफी परेशानी होती है. इस कारण लोगों की बीमारी ठीक करने वाला यह अस्पताल खुद बीमार नजर आ रहा है. अगर जल्द ही कचरे का निस्तारण नहीं किया गया तो कई तरह की बीमारी फैल सकती है.
क्या कहते हैं स्वास्थ्य प्रबंधक
सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कुमार बताते हैं कि बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण तो प्रतिदिन किया जा रहा है, लेकिन अन्य अवशिष्ट पदार्थो का विस्तार नगर परिषद से बार-बार आग्रह करने बावजूद कचरा उठाया नहीं जा रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया है कि अस्पताल से कचरा उठाने की जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की है. इसके लिए उसमें एनजीओ काम कर रही है. नप प्रशासन को अस्पताल के भीतर से कचरा उठाने की जवाबदेही नहीं है.
नगर परिषद नहीं उठा रहा कूड़ा
हालांकि, अस्पताल में मरीजों के उपयोग के बाद सूई, प्लास्टिक आदि का निस्तारण प्रतिदिन मुजफ्फरपुर भेज कर किया जा रहा है, लेकिन अन्य अवशिष्ट पदार्थो का निस्तारण अस्पताल परिसर से नहीं हो रहा है.
अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल परिसर से नगर परिषद की ओर से कचरा नहीं ले जाया जा रहा है. जबकि अस्पताल प्रशासन ने नगर परिषद से दर्जनों बार कचरा उठाने की मांग की है. कचरे के ढेर देखने से लगता है कि कई महीनों से इसका उठाव नहीं हुआ है. विभागीय सूत्रों की मानें तो कई बार अस्पताल प्रशासन ने नप प्रशासन को लिखित तौर पर अस्पताल से कचरा हटाने का आग्रह किया, लेकिन अस्पताल प्रशासन के किसी भी गुहार पर नप प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें